Dholpur की तीर्थराज मचकुंड की तलहटी में लगा ये टोने-टोटके वाला पेड़, इसमें फल नहीं, बीमार बच्चों के पुराने कपड़े लटके रहते हैं
May 26, 2022, 14:30 IST
धौलपुर न्यूज़ डेस्क,तीर्थराज मचकुंड की तलहटी में लगाया जाने वाला यह एक टोना-टोटका का पेड़ है। फूल और फूल नहीं, बीमार बच्चों के फटे कपड़े लटकते हैं। इस पर लोगों की गहरी आस्था है। मान्यता है कि इस पेड़ के नीचे बच्चों को स्नान कराने से उनका रुक-रुक कर होने वाला बुखार, फोड़े-फुंसी और चर्म रोग ठीक हो जाते हैं।
कुछ लोगों का दावा है कि यहां आने से उन बच्चों को भी आराम मिलता है, जिन्हें झोलाछाप डॉक्टरों और अस्पताल की दवाओं का लाभ नहीं मिलता। ऐसा माना जाता है कि जैसे ही फल सूख जाता है, रोग दूर हो जाते हैं।
यहां हर समुदाय के लोग आते हैं... मचकुंड की तलहटी में स्थित इस पेड़ की मान्यता हिंदू-मुस्लिम समेत सभी समुदायों के लोगों में मशहूर है। यहां रोजाना लोग अपने बच्चों के इलाज के लिए आते नजर आ रहे हैं।
