Rajasthan Breaking News: सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में आज ग्रेटर निगम में होगी बैठक, आयुक्त महेंद्र सोनी होगे इसमे शामिल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक आज सुबह 11 बजे मेयर सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में होगी। नगर निगम में महेंद्र सोनी के आयुक्त बनने के बाद ये पहली साधारण सभा की बैठक है, जिसमें वे आयुक्त के रूप में शामिल होंगे। हालांकि इस बैठक में रखे जाने वाले एजेंडे पुराने है लेकिन टारगेट पर रहने वाले अफसर नए होंगे।
सीएम अशोक गहलोत का ऐतिहासिक फैसला, नई तहसीलों-उपतहसीलों को दिया पंजीयन का अधिकार

इस बार जोन स्तर के अधिकारी और इंजीनियर विंग के अफसर पार्षदों के टारगेट पर रह सकते है। क्योंकि पिछले महीने अप्रैल में जो बैठक हुई थी और उस बैठक में जिन एजेंडा पर चर्चा नहीं हुई थी उन पर चर्चा के लिए इस बैठक को रखा गया है। पिछले महीने 18 अप्रैल को जो साधारण सभा हुई थी उस बैठक का नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बीच में ही बहिष्कार कर दिया था। तत्कालीन निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव आने के बाद आयुक्त ने इस बैठक का बहिष्कार करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया था।

आयुक्त के इस निर्णय के बाद सदन में बैठे निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बोर्ड बैठक बीच में छोड़कर सदन से बाहर आ गए थे। इस कारण मेयर सौम्या गुर्जर को बीच में ही सदन स्थगित करना पड़ा था। इस कारण कई एजेंडो पर ना तो चर्चा हो सकी थी और न ही वे पास हुए थे। शेष रहे प्रस्तावों पर चर्चा और उनको पास करवाने के लिए मेयर ने बैठक को दोबारा बुलाया गया है। बोर्ड बैठक में निगम की प्रशासनिक कार्य प्रणाली के सरलीकरण के प्रस्ताव सहित प्रशासन शहरों के संगठन अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाया जाए इस पर भी चर्चा होगी।

आज नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने पर चर्चा होने के साथ साल 2021-22 में वार्डों में करवाए गए 55 लाख रुपए के विकास कार्यों की रिपोर्ट सहित शहर की रोड लाइट व्यवस्था में आवश्यक सुधार करवाने को लेकर प्रस्ताव रखें जायेंगे। मानसून के पहले शहर के नालों और सीवरेज की सफाई करवाने पर भी चर्चा की जायेंगी।
