Aapka Rajasthan

Sardarshahar By-election 2022 Live: बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, अब तक 37 प्रतिशत हुई वोटिंग

 
Sardarshahar By-election 2022 Live: बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, अब तक 37 प्रतिशत हुई वोटिंग

चूरू न्यूज डेस्क। चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए हो रही शांतिपूर्ण वोटिंग में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प देखनी को मिली है। सरदारशहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल नंबर 11 में बने बूथ नंबर 115 पर फर्जी मतदान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। सूचना मिलने पर एसपी दिगंत आनंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात कर मामला शांत करवाया।

सरदारशहर विधानसभा सीट का दंगल शुरू, प्रत्याशियों ने मतदान कर जनता से की वोट देने की अपील

01

 उप चुनाव यूं तो केवल एक सीट पर है और इसके हारने-जीतने से प्रदेश की राजनीति में कहीं कोई बहुत बड़ा फर्क भी नहीं पड़ने वाला, लेकिन यहां चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष में बदलने से रोमांचक जरूर हो गया है। चुनावी मैदान में भाजपा, कांग्रेस और रालोपा के प्रत्याशियों समेत कुल 10 प्रत्याशी हैं। सुबह तेज सर्दी के बीच करीब 10 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी ही रही। जिसके कारण यहां सवेरे 9 बजे तक पहले एक घंटे में 5.20 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जैसे-जैसे धूप खिली लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी और 12 बजे तक 35 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। अब 1 बजे तक 36.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक डॉ. लक्ष्मिशा, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग सहित कई अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मतदान 8 बजे से शुरू हुआ, यह शाम 5 बजे तक चलेगा।

राजस्थान में आज से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज, सीएम गहलोत ने इस यात्रा को देश के लिए बताया अहम

01

भाजपा प्रत्याशी अशोक पिंचा ने सवाई बड़ा बास में बूथ नंबर 128 और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने मधु भवन के पास बूथ नंबर 147 पर वोटिंग की है। वहीं आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड ने करणसर गांव में बूथ नंबर 114 पर वोटिंग की है। आम तौर पर राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 180 सीटों पर चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रहते आए हैं, लेकिन कुछ सीटों पर कांग्रेस-भाजपा को भी कोई न कोई तीसरी पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार संघर्ष में उलझा देते हैं। सरदारशहर में कांग्रेस और भाजपा को आरएलपी कड़ी टक्कर दे रही है। तीनों ही पार्टियों और उनके नेताओं का दावा है कि वो चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन इसका अनुमान कोई नहीं लगा सकता कि जनता किसको जिताएगी।

01

बता कि कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन होने से इस सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने उनके बेटे अनिल शर्मा को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक अशोक पींचा को अपना उम्मीदवार बनाया है। आरएलपी ने लालचंद मूंड को टिकट दिया गया है। तीनों ही उम्मीदवार बराबर की टक्कर में बताए जा रहे हैं। कांग्रेस-भाजपा के सभी बड़े नेता सरदार शहर में अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी। उधर, रालोपा के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने भी अपने उम्मीदवार के पीछे पूरी ताकत झोंक रखी थी।