Aapka Rajasthan

Dholpur में बाड़ी शहर के सर्राफा बाजार में बिजली के करंट से बंदर की मौत, लोगों ने दी भू-समाधि

 
Dholpur में बाड़ी शहर के सर्राफा बाजार में बिजली के करंट से बंदर की मौत,  लोगों ने दी भू-समाधि


धौलपुर न्यूज़ डेस्क,बाड़ी कस्बे के सर्राफा बाजार में मंगलवार की शाम करंट लगने से एक बंदर घायल हो गया। सूचना मिलते ही बंदर प्रेमी मौके पर बाजार पहुंचे और घायल को पशु चिकित्सक से उपचार कराया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी घायल बंदर को नहीं बचाया जा सका. ऐसे में बुधवार की सुबह बंदर प्रेमियों में मायूसी छा गई, साथ ही सराफा बाजार में मातम पसर गया.

Rajasthan Breaking News: राजस्थान पटवार संघ का धरना जारी, मांगे नहीं माने जाने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

इसके बाद विधि-विधान से विमान को सजाया गया और बाजार में अंतिम यात्रा निकालते हुए गुहेरा नाला स्थित श्मशान घाट ले जाया गया और भू समाधि दी गई. वन्य जीव प्रेमी रामकुमार चौधरी, पुनीत मोदी, योगेश हलवाई आदि ने बताया कि मृत बंदर को जमीन देते समय भगवान राम के मंत्र जाप के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। साथ ही बताया कि बंदर के मरने पर 16 दिन बाद सोलहवीं मनाई जाएगी। जिसमें जंगल में जाकर वन्यप्राणियों को केला, गुड़, चना, रोटी व अन्य भोजन खिलाया जाएगा।

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में इस बार पड़ेगी रिकॉर्ड सर्दी, सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री पहुंचा तापमान