Aapka Rajasthan

Dholpur जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में कोटा के हिस्ट्रीशीटर बंटी वर्धन से की पूछताछ, बैरक से मिला था मोबाइल और टूटी सिम

 
Dholpur जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में कोटा के हिस्ट्रीशीटर बंटी वर्धन से की पूछताछ, बैरक से मिला था मोबाइल और टूटी सिम

धौलपुर न्यूज़ डेस्क,कोतवाली पुलिस ने धौलपुर जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में कोटा के हिस्ट्रीशीटर बंटी वर्धन से पूछताछ की. पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जलाकर भेजने का आदेश दिया गया.

Rajasthan Breaking News: जालोर एसीबी की सिरोही में बड़ी कार्रवाई, मण्डार एसएचओ और एडवोकट को 4 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

दरअसल, 12 अगस्त को धौलपुर जेल में तलाशी के दौरान हिस्ट्रीशीटर बंटी वर्धन के पास से 1 मोबाइल और सिम मिला था. इसके बाद जेल अधीक्षक ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। मामले में कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को जेल से गिरफ्तार कर पूछताछ की. हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए.

जांच अधिकारी एवं एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि कोटा जिले से 25 आपराधिक मामलों में जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बंटी वर्धन पुत्र निपेंद्र निवासी केशवपुरा का आपराधिक गतिविधियों के चलते कोटा जेल से धौलपुर जेल में तबादला कर दिया गया है. 12 अगस्त को जेल में तलाशी लेने पर बैरक नंबर 2 में बंद हिस्ट्रीशीटर के पास से एक मोबाइल व एक सिम टूटी हुई मिली.

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बेखौफ बदमाश, टोंक जिले में पीएनबी बैंक में दिनदहाडे 4.30 लाख रूपए की लूट

जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर बंटी वर्धन धौलपुर जेल से कोटा के कई बदमाशों के साथ उनके परिवार वालों के मोबाइल के जरिए लगातार संपर्क में था. पुलिस ने इस संबंध में हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ की है। धौलपुर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर पर 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 20 मामले अभी भी लंबित हैं। हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज मामलों में से 2 मामलों में वह बरी हो चुका है और 2 मामलों में अदालत ने उसे बरी कर दिया है. एक मामले में एडीजे कोर्ट ने हिस्ट्रीशीटर को दो साल कैद की सजा सुनाई है।