Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बेखौफ बदमाश, टोंक जिले में पीएनबी बैंक में दिनदहाडे 4.30 लाख रूपए की लूट
टोंक न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर टोंक जिले से सामने आई है। टोंक जिले में फिल्मी अंदाज में नकाबबांध कर बैंक में घुसे लुटेरों ने जिले के आवां कस्बे स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार दोपहर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने दो फायर किए। एक तो बैंक में घुसते ही फायर किया और मैनेजर पर बंदूक तान दी। लूट की वारदात दोपहर करीब तीन बजे की है।
फिल्मी अंदाज में बैंक में मौजूद रुपया थैले में भरने को कहा। सिर पर लगी बंदूक के चलते मैनेजर ने करीब साढ़े चार लाख रुपए लुटेरे के बैग में भर दिया। इतना ही नहीं लुटेरों ने बैंक में आए दो खातेदारों से भी करीब एक लाख रुपए ले गए। हालांकि जल्दबाजी में लुटेर अपने साथ लाए गए देशी कट्टा वहीं छोड़ गए।
बैंक से निकले तो लोगों के डर से बाहर भी एक फायर किया। ताकि कोई उन्हें पकड़े नहीं। इसके बाद लुटेर नैनवां बूंदी की ओर बाइक पर निकल गए। जब लुटेरे निकल गए तो बैंक में मौजूद लोग और कर्मचारियों के जान में जान आई। बैंक कर्मचारियों के मुताबिक नकाबपोश लुटेरे हाथों में बंदूक लहरा रहे थे। हालांकि सूचना के बाद दूनी थाना पुलिस पहुंच गई और लुटेरों का पीछा शुरू कर दिया, लेकिन शाम तक लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं आए।