Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जालोर एसीबी की सिरोही में बड़ी कार्रवाई, मण्डार एसएचओ और एडवोकट को 4 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

 
Rajasthan Breaking News: जालोर एसीबी की सिरोही में बड़ी कार्रवाई, मण्डार एसएचओ और एडवोकट को 4 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सिरोही जिले से सामने आई है। सिरोही जिले में जालोर एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जालोर एसीबी ने सिरोही में बड़ी कार्रवाई करते हुए मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह की दलाली करते एडवोकेट अभिमन्यु सिंह को रंगों हाथों पकड़ा है। एसीबी ने आरोपी के कब्जे से चार लाख रुपए बरामद किए। वहीं एसीबी ने मण्डार से थानाधिकारी अशोक सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने आज इन जिला में किया बारिश का अर्लट जारी

01

यह ट्रैप कार्रवाई जालोर एसीबी अधिकारी मनोहर सिंह के नेतृत्व में की गई है। एडवोकेट ने एक परिवादी से मण्डार थाने में दर्ज एक दुष्कर्म के मामले को कमजोर करने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। एसीबी मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी में सामने आया की कुल 10 लाख की रिश्वत मांगी गई थी। जिसपर 5 लाख में सौदा तय हुआ। एक लाख रुपए मंगलवार रात को दिया और बुधवार को रेवदर के पास एक होटल में 4 लाख रुपए देने के दौरान दलाल को रंगे हाथो पकड़ा है। फ़िलहाल एसीबी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

प्रदेश में लंपी वायरस को लेकर सियासत तेज, विधानसभा में लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर भिड़े डोटासरा और गुलाब चंद कटारिया

01

परिवादी ने जालोर एसीबी में मण्डार एसएचओ के खिलाफ 5 लाख रूपए रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद कल एसीबी ने आरोपी को 1 लाख रूपए देकर इसका सत्यापन किया है। एसीबी की टीम ने आज ट्रैप कार्रवाई करते हुए परिवादी और थानाधिकारी के बीच सौदा तय करवाने वाले दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। जालोर एसीबी ने मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह की दलाली करते एडवोकेट अभिमन्यु सिंह को रंगों हाथों पकड़ा है। एसीबी ने आरोपी के कब्जे से चार लाख रुपए बरामद किए और थानाधिकारी अशोक सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।