Rajasthan Fire News: दौसा में 5 दुकानों में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए का सामान जलकर हुआ राख

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान के दौसा जिले में भीषण आगजनी की खबर सामने आई है। दौसा जिले के महुवा कस्बे के मुख्य बाजार में बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से 5 दुकानों में भीषण आग लग गई। रात करीब 2 बजे लगी आग में दुकानें धू - धू कर जल गई। जहां पहुंची 5 दमकलों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से व्यापारियों को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। महुवा कस्बे के मुख्य बाजार स्थित एक किराने की दुकान में सबसे पहले बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी। रात करीब 2 बजे किराने की दुकान में आग धधकती दिखी तो लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद आग ने पास ही स्थित रेडीमेड समेत 4 अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया।
केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा बदलाव, बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल को बनाया केंद्रीय कानून मंत्री
आग लगने की सूचना पर महुवा नगर पालिका से दमकल मौके पर पहुंची लेकिन उसमें पानी खत्म हो गया। इसी दौरान आग ने हवा के साथ एक के बाद एक 4 दुकानों को चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि एक-एक करके पांच दुकानों में लाखों रुपए का सामना जलकर राख हो गया। दुकानों में आग लगने की सूचना पर स्थानीय नगरपालिका की दमकल सहित दौसा, खेड़ली और बांदीकुई से दमकल पहुंची। इस दौरान आग बुझाने पहुंची बांदीकुई नगर पालिका की दमकल मौके पर ही खराब हो गई। इसके बाद करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में जहां स्थानीय लोगों ने सहयोग किया।
हालांकि परचूनी, रेडीमेड कपड़े, बुक डिपो और पत्तल की दुकानों में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित व्यापारियों का कहना है कि आग लगने की सूचना के काफी देर बाद नगरपालिका की दमकल पहुंची, इसमें भी पानी खत्म हो गया था। यदि समय रहते आग बुझाने के बंदोबस्त होते तो लाखों रुपए का नुकसान नहीं होता। व्यापारियों ने मुआवजा देने की मांग की है।