Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आए श्रदालुओं की मिनी बस की ट्रक से टक्कर, 7 लोग हुए गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आए श्रदालुओं की मिनी बस की ट्रक से टक्कर, 7 लोग हुए गंभीर घायल

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दे कि दौसा के नेशनल हाईवे-21 पर धूलकोट के समीप मेहंदीपुर बालाजी से श्रद्धालुओं को लेकर बांदीकुई रेलवे स्टेशन जा रही एक मिनी बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान हादसे की सूचना मिलने पर मौका स्थल पर पहुंची मानपुर पुलिस ने सभी घायलों को सिकंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायलो का इलाज किया गया है।

रीट पेपर लीक मामले में अब ईडी करेंगी जांच, आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में केस दर्ज

01

दौसा के मानपुर पुलिस थानाधिकारी सीताराम सैनी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने के लिए आए थे, जो वापस अपने घर जाने के लिए बांदीकुई ट्रेन में सवार होने के लिए मिनी बस से जा रहे थे। इस दौरान धूलकोट के समीप मिनी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर इस हादसे में घायल हुए लोगों का किया गया है। घटना की जानकारी इस हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रहीं है।

गृह विभाग की टीम करौली में करेंगी उपद्रव की जांच, 18 से 20 अप्रैल तक जांच कर टीम सरकार को देंगी रिपोर्ट

02

पुलिस ने बताया है कि बस में सवार ज्योति त्रिपाठी, मीना देवी, बीना शुक्ला, मनोरमा, रीता देवी, गायत्री शुक्ला, घनश्याम मिश्रा, घायल हो गए, जिन्हें मानपुर थाना पुलिस ने सिकंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से घायल इलाज करवा कर श्रद्धालुओं के परिजन अपने साथ लेकर बांदीकुई रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए। वहीं आगे चल रहा ट्रक घटनास्थल से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रहीं है।