Rajasthan Breaking News: आरपीएससी ने स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति निकाली, 6000 पदों पर होंगी जल्द भर्ती
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में अजमेर आरपीएससी की ओर से सामने आई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बेरोजगारों के लिए आज एक बार फिर भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति निकाली गई है। आयोग के द्वारा प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 के 26 विषयों के लिए 6000 पदों पर विज्ञप्ति निकाली है। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन 5 मई से 4 जून रात्रि 12 बजे तक कर सकते है।
डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण में बड़ा अपडेट, दौसा पुलिस ने मुख्य आरोपी बल्या जोशी किया गिरफ्तार
अजमेर RPSC से खबर
— Simranjeet Singh 🦁↗️ (@SimranGlobal) April 28, 2022
आयोग ने फिर निकाली भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति, प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 (माध्यमिक शिक्षा विभाग), 26 विषयों के 6 हजार पदों पर निकाली भर्ती...@RPSC1 @RajGovOfficial #Ajmer
आयोग के द्वारा बायोलॉजी के 162 पद, कॉमर्स के 130 पद, म्यूजिक के 12 पद, ड्राइंग के 70, एग्रीकल्चर के 280, जोग्राफी के 793 , हिस्ट्री के 807 पद, हिंदी के 1462 पद ,पॉलिटिकल साइंस के 1196 पद , इंग्लिश के 342 पद , संस्कृत के 194 पद, केमिस्ट्री के 122 पद , होम साइंस के 22 पद , फिजिक्स के 82 पद , मैथ्स के 68 पद, इकोनॉमिक्स के 62 पद, सोशियोलॉजी के 13 पद, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के 9 पद ,पंजाबी के15 पद , उर्दू के 40 पद, कोच रेसलिंग के 1 पद , कोच खो खो के 1 पद ,कोच हॉकी के 1 पद, कोच जिम्नास्टिक के 1 पद ,कोच फुटबॉल के 3 पद ओर फिजिकल एजुकेशन के 112 पदों पर भर्ती निकाली गई है। साथ ही अभ्यर्थी आयोग की साइड से जारी दिशा निर्देश भी देख सकते है।
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा को बड़ा बयान, कहा— हम चाहते है राहुल गांधी ही पार्टी अध्यक्ष बने

आरपीएससी के द्वारा प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2022 के 26 विषयों के लिए 6000 पदों पर विज्ञप्ति निकाली है। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन 5 मई से 4 जून तक आवेदन कर सकते है। आरपीएएसी ने इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सहित विभिन्न छूट एससी एसटी वर्ग को दिए है। आरपीएससी जल्द ही इस परीक्षा की तिथि की घोषणा कर सकती है।
