Rajasthan Accident News: चुरू के जिस गांव में दूल्हा और दुल्हन को स्वागत होना था वहां एक के बाद एक पहुंची कई लाशें
चुरू न्यूज डेस्क। राजस्थान के चूरू जिले में स्थित सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में टांडा गांव में आज लाशों के ढेर लग रहे हैं। एक के बाद एक कई लाशें गांव में पहुंचाई गई हैं। टांडा गांव में आज दूल्हा और दुल्हन का स्वागत होना था और इसकी ही तैयारियां चल रही थी। लेकिन खुशियों के पल को मौत ने नष्ट कर दिया। यूपी से दुल्हन लेकर आ रहे दूल्हे और उसके परिवार के कई लोगों की मौत हो गई है।। दूल्हा और दुल्हन की हालत बेहद गंभीर हैं और वे अस्पताल में हैं। चौदह लोग कारों में सवार थे उनमें से पांच की जान जा चुकी है और बाकि गंभीर घायल हैं।
विधानसभा चुनावों की बढ़ने लगी सरगर्मिया, सीएम गहलोत ने इस विधानसभा सीट से की लगात्तार जीत दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार चुरू के टांडा गांव में रहने वाले राकेश की शादी यूपी के गोरखपुर में रहने वाली नेहा से हुई थी। बारात लेकर दूल्हा गोरखपुर गया था और फिर रीत रिवाज से शादी होने के बाद दुल्हन को लेकर परिवार के लोग अलग अलग गाड़ियों से वापस चूरू में अपने गांव लौट रहे थे। वहां पर आज दुल्हा और दुल्हन का स्वागत होना था और इसी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन आगरा— लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी के पीछे से आ रही अन्य कार ने टक्कर मार दी। आगे चल रही कार में ही परिवार के करीब तेरह लोग सवार थे और इनमें बच्चे भी शामिल थे।
चुरू में युवक का अपहरण कर मांगी 2 लाख की फिरौती, पेड़ से बांध कर दी जान से मारने की धमकी
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो गाड़ियां चूर चूर हो गई। अगली कार में बैठे कई लोग चिथड़े चिथड़े हो गए। हादसे में टांडा निवासी बाबूलाल, नेमीचन्द , कैलाश, राकेश और एक महिला मिथलेश की मौत हो गई। मिथलेश गुप्ता नाम की महिला उस गाड़ी में सवार थी जिस गाड़ी ने दूल्हे की गाड़ी को टक्कर मारी थी। मंगलवार रात इसकी सूचना टांडा गांव में रहने वाले परिवार को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। आज सवेरे चारों लाशों को गांव लाया गया। दुल्हा और दुल्हन समेत परिवार के अन्य नौ लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।