Rajasthan Crime News: चुरू में युवक का अपहरण कर मांगी 2 लाख की फिरौती, पेड़ से बांध कर दी जान से मारने की धमकी
चुरू न्यूज डेस्क। राजस्थान के चुरू में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने और परिजनों से दो लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। तारानगर कस्बे में एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि चार लोग उसे घर से ले गए और उसे बेरहमी से पीटा है। साथ ही परिजनों से दो लाख रुपये की फिरौती मिलने के बाद ही उसे छोड़ा है। पुलिस के मुताबिक तारानगर कस्बे के वार्ड क्रमांक तीन निवासी जुबेर पुत्र मोहम्मद यूसुफ कसाई ने रिपोर्ट दर्ज की है।
कैला देवी का लक्खी मेला 19 मार्च से होगा शुरू, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जुबेर ने बताया कि 10 मार्च को सुबह वह अपने घर पर था। उस दौरान सारायण गांव निवासी बलराम, भंवर नाथ, रोहिताश नाथ व सुभाष नाथ एक कार में आए और बात करने के बहाने उसे बाहर बुलाया। बाहर आने पर उन्होंने जुबेर को एक कार में बिठाया और अपने साथ ले गए। रास्ते में उसके साथ मारपीट की है। रास्ते में उन्होंने गाड़ी बदली और बोलेरो में उसे रोहिताश नाथ के खेत पर ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की और फोन पर घरवालों से दो लाख रुपये मंगवाने का दबाव बनाया। तीन हजार रुपये उन्होंने बैंक खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद 1.70 लाख रुपये लेकर उन्हें स्पॉट पर आने को कहा गया।
विधानसभा चुनावों की बढ़ने लगी सरगर्मिया, सीएम गहलोत ने इस विधानसभा सीट से की लगात्तार जीत दर्ज
जब परिजन नहीं आए तो जुबेर के कपड़े उतारे और उसे पेड़ से बांधकर पीटा। इसका कथित तौर पर वीडियो भी आरोपियों ने बनाया है। जुबेर और उसके परिजनों को धमकाया गया कि अगर उन्होंने पुलिस को शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा। घर पर आने के बाद जुबेर का इलाज करवाया गया। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।