Churu के साहवा में रामसापीर का मेला आज से हुआ शुरू, पूर्णिमा तक चलेगा
चूरू न्यूज़ डेस्क, गुरुवार से माघ माह के शुल्क पक्ष में लगने वाला बाबा रामसापीर का वार्षिक मेला शुरू हो गया। मंदिर के आसपास दुकानें भी मेले को लेकर सजने लगी है। गुरुवार को नवमी होने के कारण पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही, मगर मेला पूर्णिमा तक चलेगा ऐसा रामदेव मंदिर पुजारी परमेश्वरदास कामड़ ने बताया। बड़ी संख्या में शुक्रवार को दशमी से श्रद्धालु पहुंचना शुरू होंगे।
Churu में 14 साल की नाबालिग को घूमने के बहाने से साथ ले गए दो युवक, बंधक बनाकर किया गैंगरेप
मेले में गुरुवार को पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा रामसापीर की धोक लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की तथा दुकानों पर खरीदारी की। मेले में पुजारी ने बताया कि साहवा के अलावा आसपास के गांव धीरवास बड़ा, धीरवास छोटा, बनियाला, भाड़ग, रेड़ी, पिथाना, रैयाटूंडा, झाड़सर कांधलान, मेघसर, नोहर व भादरा तहसील के गांव घोटड़ा, कुंजी, खोपड़ा, मेघाना आदि से मेले में श्रद्धालु आते हैं।
