Aapka Rajasthan

Churu में 14 साल की नाबालिग को घूमने के बहाने से साथ ले गए दो युवक, बंधक बनाकर किया गैंगरेप

 
Churu में 14 साल की नाबालिग को घूमने के बहाने से साथ ले गए दो युवक, बंधक बनाकर किया गैंगरेप

चूरू न्यूज़ डेस्क, 14 साल की नाबालिग को चूरू जिले में किडनैप कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। बहाना बनाकर रिश्तेदार दो किशोर उसको घर से बाइक पर ले गए थे। नाबालिग से दोनों आरोपियों ने गैंगरेप किया। जान से मारने की धमकी किसी को बताने पर दी। मां की शिकायत पर बीदासर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गुरुवार दोपहर पीड़िता का मेडिकल करवाया है।

बीदासर निवासी एक महिला ने बुधवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई है ऐसा डीएसपी रामप्रसाद विश्नोई ने बताया। उसकी 14 साल की बेटी 5वीं क्लास तक रिपोर्ट में बताया कि पढ़ी हुई है। वह कोरोना काल से स्कूल नहीं जा रही है। बेटे और नाबालिग बेटी को 7 फरवरी की सुबह घर पर छोड़कर पीहर गई थी। बेटा शाम को गांव में किसी काम से चला गया। हरिपुरा लोसल निवासी रिश्तेदार दो नाबालिग इस दौरान घर आए। बाइक पर बैठाकर घर में अकेली मिली 14 साल की नाबालिग को घूमकर आने की कहकर सुनसान जगह ले गए। 

दोनों आरोपियों ने जहां उसके साथ गैंगरेप किया। किसी को इस बारे में बताने पर जाने से मारने की धमकी दी। दोनों आरोपी रात के समय उसकी बेटी को घर के बाहर छोड़कर चले गए। बेटी से घर आने पर पूछा तो वह रोने लगी। मां को दोनों लड़कों के हैवानियत के बारे में डरी-सहमी बच्ची ने बताया। पीड़िता को लेकर बुधवार शाम मां थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। किडनैपिंग, गैंगरेप और पोक्सो एक्ट में पुलिस ने मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।