Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News ओम बिरला ने की highway project की समीक्षा, प्रदेश में 46,268 करोड़ की लागत से हाइवे का काम शुरू

 
Rajasthan Breaking News ओम बिरला ने की highway project की समीक्षा, प्रदेश में 46,268 करोड़ की लागत से हाइवे का काम शुरू

कोटा न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान में हाइवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक की है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हाइवे प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली है। इटावा कोटा चंबल एक्सप्रेस को लेकर के भी मीटिंग में चर्चा हुई अब ये अटल प्रोग्रेस वे कहलाएगा अटल प्रोग्रेसवे की डीपीआर का कार्य भी जल्द पूरा होने वाला है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बताया कि राजस्थान में 2550 किमी लंबे हाइवे बन रहे है। राजस्थान में 46,268 करोड़ की लागत से हाइवे बन रहे है। राजस्थान में एक्सप्रेस-वे और इकॉनोमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट का काम 2023 के अंत तक पूरे होने की संभावना है। इस साल जून तक बीकानेर-पचपदरा स्ट्रेच का काम पूरा हो जाएगा। इस इकोनामिक कॉरिडोर से पश्चिमी राजस्थान के समृद्धि के द्वार खुलने की उम्मीद है। मई में नई दिल्ली-दौसा के बीच परिवहन शुरू होने की संभावना है, जिसके बाद दिल्ली से जयपुर पहुंचने में महज ढाई घंटे का समय लगेंगा।

राजस्थान में हाइवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक में बताया गया है कि फरवरी- 2023 तक राजस्थान की सीमा में कोटा—दिल्ली हाइवे के काम के पूरा होने की उम्मीद है इसके बाद कोटा से दिल्ली की दूरी सिर्फ 4 घंटे रह जाएगी। इसके अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का सर्वाधिक लाभ सवाई माधोपुर और बूंदी को मिलेगा क्योंकि पर्यटकों के लिए दोनों जगह पहुंचना आसान हो जाएगा। अमृतसर जामनगर इकोनामिक कॉरिडोर का काम भी तेजी से जारी है।