ACB Action: सरदार शहर के विद्युत विभाग ग्रामीण कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई, एईएन को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
चूरू न्यूज डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर एसीबी का एक्शन देखने का मिला है। राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर के विद्युत विभाग ग्रामीण कार्यालय में चूरु एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के एइएन मनोज कुमार मीणा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जोधपुर एसीबी स्पेशल चौकी ने आज कार्रवाई करते हुए वन विभाग के रेंजर हरिराम बिश्नोई के जानकार दलाल को शिकायतकर्ता से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई,वन रेंजर का दलाल 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

चूरु एसीबी के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि 24 अगस्त को सरदारशहर तहसील के गांव उदासर बिदावतान निवासी राजेंद्र देहडू ने शिकायत की थी कि दुकान की वीसीआर नहीं भरने और आगे से ध्यान रखने की एवज में सरदारशहर के विद्युत विभाग के एइएन मनोज कुमार मीणा 40 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में और एसीबी चूरु इकाई के उप अधीक्षक सबीर खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सीकर जिले के रामगढ़ थाना के ठीमोली निवासी हाल सरदारशहर विद्युत विभाग कार्यालय में कार्यरत एइएन मनोज कुमार मीणा को परिवादी राजेंद्र कुमार से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
बाड़मेर के गुढ़ामलानी में दर्दनाक हादसा, सडक पर पैदल चल रहें दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंदा

इस मामले में जब परिवादी राजेंद्र देहडू से बात की तो उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग कार्यालय के एक्सईएन आर.के मीणा और एइएन मनोज कुमार मीणा मेरी दुकान पर आए थे और उन्होंने कहा कि आपने 5 किलो वाट का मीटर लगा रखा है जबकि आपकी दुकान का लोड 10 किलो वाट का है जिस पर दोनों ने कहा कि इसका कुल जुर्माना 7 लाख रुपये से ज्यादा बनता है। इस पर दोनों ने कहा कि 2 लाख रुपये दे दो हम आपके विद्युत कनेक्शन की वीसीआर नहीं भरेंगे और आगे भी आपका ध्यान रखेंगे। जिस पर मैंने 2 लाख रुपये दे दिए, लेकिन बाद में एइएन मनोज कुमार मीणा ने मुझसे 50 हजार रुपये और मांगे। जिस पर हमारा 40 हजार रुपये देने पर समझौता हुआ, 20 हजार रुपये मैंने दो-तीन दिन पहले दे दिए थे और 20 हजार रुपये आज एसीबी अधिकारियों के समक्ष दिए। वहीं विद्युत विभाग कार्यालय के एक्सईएन आर के मीणा पर भी 1 लाख रुपये लेने का आरोप है जिसकी एसीबी टीम जांच कर रही है।
