Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई,वन रेंजर का दलाल 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई,वन रेंजर का दलाल 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जोधपुर में एसीबी ने वन रेंजर के दलाल को रिश्वत लेते ट्रैप किया है। जोधपुर एसीबी स्पेशल चौकी ने आज कार्रवाई करते हुए वन विभाग के रेंजर हरिराम बिश्नोई के जानकार दलाल को शिकायतकर्ता से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रिश्वत की रकम एनओसी जारी करने के एवज में ली थी।  फिलहाल एसीबी टीम वन विभाग के रेंजर हरिराम बिश्नोई की भूमिका को लेकर जांच में जुटी हुई है। 

कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्ति प्रकरण में लेटेस्ट अपडेट, सीएम गहलोत होंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी

01

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एसीबी में परिवादी ने शिकायत दी कि उसके खरीदी हुई जमीन पर बने कमरे को वन विभाग के रेंजर हरिराम बश्नोई ने तुड़वा दिया था। जब उसने वन विभाग के रेंजर हरिराम बिश्नोई से संपर्क किया तो उन्होंने शिवदान चारण से मिलने को कहा और जब वह शिवदान से मिलने गए तो उसने 50 हजार रिश्वत राशि की मांग की है। जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी कार्यालय में की है। 

राजस्थान आयकर विभाग की मिड डे मिल पर बड़ी कार्रवाई, 110 करोड़ अघोषित आय का किया खुलासा

01

परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी ने मामले के सच की जांच करवाने के बाद आज ट्रैप करते हुए वन विभाग के रेंजर हरिराम बिश्नोई के जानकार दलाल शिव दान चारण को 50 हजार परिवादी से लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी रेंजर हरिराम विश्नोई के भूमिका की जांच में जुटी हैं।