Rajasthan Breaking News: बाड़मेर के गुढ़ामलानी में दर्दनाक हादसा, सडक पर पैदल चल रहें दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंदा
बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी मेगा हाइवे मालियों की ढाणी पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने पैदल जा रहे दो युवकों को कुचल दिया। एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथिमक उपचार के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। वहीं, मृतक के शव को गुड़ामालानी मोर्चरी में रखवाया है। वहीं पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान आयकर विभाग की मिड डे मिल पर बड़ी कार्रवाई, 110 करोड़ अघोषित आय का किया खुलासा

पुलिस के अनुसार बिहार हरनाथपुर निवासी रंजीत कुमार महती और यूपी रामपुर चन्देला निवासी मारकंडेयर राजभर दोनो सरिया कंपनी में लेंबर का काम करते है। यह कंपनी रागेश्वरी गैस टर्मिनल में काम करती है। दोनों काम खत्म कर साइट से होटल की तरफ पैदल जा रहे थे। पीछे से आए ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया। इससे रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर आरजीटी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को प्राइवेट वाहन से गुड़ामालानी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक के शव को गुड़ामालानी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मृतक व घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई,वन रेंजर का दलाल 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

गुढ़ामलानी पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया है। फिलहाल पुलिस ट्रेलर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ट्रेलर को कब्जे में लिया है। ट्रेलर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रहीं है।
