Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News:राजस्थान घुमंतू बोर्ड के उपाध्यक्ष देशबंधु का भगवान राम को लेकर विवादित बयान, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

 
Rajasthan Big News:राजस्थान घुमंतू बोर्ड के उपाध्यक्ष देशबंधु का भगवान राम को लेकर विवादित बयान, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

चित्तौडगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पिछले दिनों चित्तौड़गढ़ के कपासन में एक सार्वजनिक सभा में भगवान श्रीराम पर विवादित बयान देने वाले घुमंतू बोर्ड के उपाध्यक्ष चतराराम देशबंधु का वीडियो वायरल हो रहा है। भगवान श्रीराम पर अपशब्द बोलने वाले चतराराम देशबंधु से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने जो अपना बयान दिया है मैं उस पर कायम हूं। उन्होंने इसका आधार बताते हुए कहा कि दक्षिण भारत में एक पुस्तक पहले से है, जिसमें इसका उल्लेख किया गया है।

बाडमेर में गौशाला संचालक साधु ने किया सुसाइड, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

01


देशबंधु ने कहा पर पीके फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह रॉन्ग नंबर डायल हो रहे हैं। वैसे ही यहां भी रॉन्ग नंबर डायल हो रहे हैं। उन्होंने पीके फिल्म का हवाला देते हुए कहा कि भगवान कुछ नहीं होते तो केवल इंसान में ही भगवान होता है। रांग नंबर डायल हो गया है। न तो कोई भगवान होते हैं और न ही भगवान कुछ है। इंसान के अंदर सब कुछ बसा हुआ है। अगर इंसान अपने आप में विश्ववास करें तो सब कुछ अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि अपने दिए बयान को लेकर के भी कहा कि मैं भी कायम हूं। मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया है। मैंने सोच समझकर बयान दिया है और मैंने उसे पढ़ा है। तभी तो मैंने उसका उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि भारत के लेखक पेरियार रामास्वामी द्वारा कही गई यह बात दूसरी रामायण में भी इसका उल्लेख है, तो मैं गलत कहां हूं। वहीं, आपको बता दें कि देशबंधु का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

बाडमेर में गौशाला संचालक साधु ने किया सुसाइड, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

01

राजस्थान बीजेपी ने ट्वीट कर कहा- ये हैं गहलोत सरकार के मंत्री चतराराम देशबंधु, जो भगवान श्रीराम को लेकर कितनी घटिया बात कह रहे हैं, कांग्रेस पार्टी जहां भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाती है, वहीं, उसके नेता श्रीराम को लेकर कैसी घटिया बातें करते हैं। वही, मामला सामने आने के बाद गुरुवार को कपासन के राधेश्याम पुत्र मांगीलाल वैष्णव ने थाने में शिकायत देकर देशबंधु के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य विमुक्त घुमंतू बोर्ड के उपाध्यक्ष के बयानों ने मुझे आहत किया है, जिसके लिए उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राधेश्याम ने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर शुक्रवार तक मामला दर्ज नहीं होता तो वह हिंदू संगठन के साथ प्रदर्शन करेंगे।