Rajasthan Suicide Case: बाडमेर में गौशाला संचालक साधु ने किया सुसाइड, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बाडमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान के बाडमेर जिले से सनसनीखेज वारदात की घटना मामला सामने आया है। बाडमेर में एक गोशाला में एक साधु ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले साधु ने वीडियो बनाया और इसमें तीन लोगों का नाम लेकर कहा कि इन्होंने इतना टॉर्चर किया कि अब जान दे रहा हूं। घटना बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के दांता गांव की है। मामला शुक्रवार सुबह 5 बजे का है। इधर, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
भरतपुर में बढ़ता सैनी समाज का विरोध प्रदर्शन, धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गांव दांता गांव में पाबूजी राठौड़ नाम की गौशाला है। यहां साधु दयालपुरी पिछले 7-8 साल से इसका संचालन कर रहे हैं और वे यहीं रहते थे। कुछ स्टाफ भी गौशाला में था। रात में दयालपुरी समेत अन्य स्टाफ सो गया था। रात में ही दयालपुरी ने गौशाला में टीनशेड पर रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह 5 बजे जब स्टाफ उठा तो दयालपुरी फंदे पर लटक रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाड़मेर के जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। बाड़मेर डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि घरवालों की रिपोर्ट पर 306 में मामला दर्ज कर लिया है। सुसाइड से पहले एक वीडियो भी आया सामने आया है, जिसमें 3 लोगों पर मरने की वजह बता रहा है।
श्री पाबूजी राठौड़ गौशाला दांता बाड़मेर की घटना हृदय विदारक है।ईश्वर संत जी की आत्मा को शांति प्रदान करे
— दलपतसिह दरुड़ा (@Dalpatdaruda) April 21, 2023
मेरा @Barmer_Police,@RajPoliceHelp से आग्रह है संत महाराज के वीडियो से वास्तविक दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करे@BJP4Rajasthan @BJP4Barmer5 @SSKharaBJP @RavindraBhati__ #Barmer pic.twitter.com/IOTlpxB68S
साधु दयालपुरी ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया। इसमें तीन लोगों पर आरोप लगाया। वीडियो में वे बोल रहे थे- जय गोपाल जय गौ माता... मेरा नाम दयालपुरी महाराज है। मैं श्री पाबूजी राठौड़ गौशाला चला रहा हूं। आज बहुत ही दुखद भरी खबर है। मैं मेरी जिंदगी को समाप्त कर रहा हूं। बड़े मन से और प्रेम से जीवन को समाप्त कर रहा हूं। इस वीडियो में उन्होंने ये भी बताया कि कुछ लोगों का हिसाब करना है और उन्हें रुपए भी देने हैं। आखिर में वे कहते नजर आ रहे हैं कि मैं सुसाइड कर रहा हूं क्योंकि मैं परेशान हूं। चेनाराम बेनीवाल और उसकी पत्नी ने मुझे इतना टॉर्चर किया है कि मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं। राम गोपाल जोशी गौशाला का अकाउंटेंट है। मैंने उस पर बहुत भरोसा किया, लेकिन वो मेरी गौशाला के सभी डॉक्युमेंट लेकर फरार हो गया। 2 दिन हो गए है वो डॉक्युमेंट लेकर फरार है। मास्टर माइंड चेनाराम और उसकी पत्नी है और यह लोग जेल जाने चाहिए।