Aapka Rajasthan

Chittorgarh में आज ग्रामीण क्षेत्र में नेत्रदान महादान की पहल की, लायंस क्लब का 412वां नेत्रदान

 
Chittorgarh में आज ग्रामीण क्षेत्र में नेत्रदान महादान की पहल की, लायंस क्लब का 412वां नेत्रदान

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क,25 नवंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान महादान की पहल की गई। बता दें कि माढा गुलफरोशन गांव के हरिराव मोरे (90) की गुरुवार शाम मौत हो गई थी। इस पर हरिराव के दोनों पुत्रों ने लायंस क्लब निंबाहेड़ा से नेत्रदान करवाया। यह क्लब का 412वां नेत्रदान है। लायंस क्लब के नेत्रदान अध्यक्ष डॉ. जेएम जैन ने नेत्रों को प्रोत्साहित करते हुए प्रत्यारोपण के लिए गोमाबाई नेत्रालय भेजा। मृतक के पुत्र रामनारायण व शिवराज मोरे ने स्वयं क्लब को सूचित कर राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत नेत्रदान करवाकर अनूठी पहल की है।

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले, विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन को मिली मंजूरी

इस दौरान लायन सदस्य अध्यक्ष श्यामलाल भारदिया, राजकुमार रायपुरिया, मनोहरलाल वासवानी, अरविंद मूंदड़ा, नानालाल भूतड़ा, दिलीप पामेचा, सत्यप्रकाश जेठालिया, सुनील डूंगरवाल, अरविंद खंडेलवाल, जयकिशन गंगरानी, मनकलाल साहू, मोहसिन अहमद व कंपाउंडर आशाराम सेन मौजूद रहे.

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत के बयान से गरमाई प्रदेश की राजनीति, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार कर कही यह बड़ी बात