Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: बीजेपी सांसद सीपी जोशी के थप्पड़ मामले ने पकड़ा तूल, आप के जिला कोर्डिनेटर अनिल सुखवाल ने विरोध में मुंडवाया सिर

 
Rajasthan Politics: बीजेपी सांसद सीपी जोशी के थप्पड़ मामले ने पकड़ा तूल, आप के जिला कोर्डिनेटर अनिल सुखवाल ने विरोध में मुंडवाया सिर

चित्तौड़गढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी के बाद अब आप यानि आम आदमी पार्टी भी सक्रिय होती नजर आई है। बता दें कि बीजेपी सांसद सीपी जोशी द्वारा पिछले दिनों प्रतापगढ़ के नारकोटिक्स कार्यालय में एक ठेकाकर्मी को थप्पड़ मारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।  सांसद जोशी द्वारा नारकोटिक्स कार्यालय में घूस लेने के मामले में ठेकाकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया था लेकिन जोशी द्वारा कानून को अवहेलना करने और मामले को दबाने की कार्यवाही का आरोप लगाते हुए विभिन्न संगठनों द्वारा मेवाड़ अंचल में लगातार विरोध किया जा रहा है। 

गुजरात में सीएम गहलोत ने की बेरोजगार संघ प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर इस बात पर बनी सहमति

01

इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल ने सांसद द्वारा किए गए इस कानून विरोधी कृत्य के विरोध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे कलेक्ट्रेट चौराहे पर मुंडन करवाकर विरोध जताया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन के साथ अनुशासन आवश्यक है, लेकिन यदि शासन में रहने वाला संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति ही अनुशासन भंग कर दे तो उसे शासन में रहने का कोई हक नहीं है। 

जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में तनातनी का माहौल, बीजेपी ने किया रश्मि सैनी की जीत का दावा

01

आम आदमी पार्टी के जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल ने कहा कि सांसद संवैधानिक पद पर रहते हुए कानून हाथ में लेकर दलित ठेकाकर्मी के साथ मारपीट कर अपराधिक कृत्य किया है जो संविधान के विरुद्ध है। आज आम आदमी पार्टी के चित्तौड़गढ़ जिले में उभरते हुए नेता अनिल सुखवाल ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर गांधी जी की मूर्ति के सामने मुंडन कराकर विरोध जताया है। अफीम के कटे हुए पट्टों की बहाली की मांग और सांसद जोशी द्वारा अनुसूचित जाति के ठेका कर्मचारी के साथ की गई मारपीट के विरोध में आज कलेक्ट्रेट पर अफीम किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया है।