Aapka Rajasthan

Mayor Election 2022: जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में तनातनी का माहौल, बीजेपी ने किया रश्मि सैनी की जीत का दावा

 
Mayor Election 2022: जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में तनातनी का माहौल, बीजेपी ने किया रश्मि सैनी की जीत का दावा

जयपुर न्यूज डेस्क। जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में तनातनी का माहौल है, इस बीच भाजपा के प्रवक्ता और विधायक रामराल शर्मा ने बड़ा दिया है, शर्मा ने कहा कि 74 पार्षदों का हमें बहुमत है। 101 वोटों से हम बीजेपी की मेयर रश्मि सैनी को बनाएंगे। बता दे कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी कर रखी है। बीजेपी ने अपने पार्षदों की बाड़ी बंदी चौमूं पैलेस में कर रखी है। चौमूं पैलेस में 84 पार्षद मौजूद हैं। अब केवल बाड़ेबंदी से केवल 9 पार्षद बाहर हैं, आज शाम तक 6 पार्षदों की आने की बात कही जा रही है। तो वहीं, तीन पार्षदों की तबीयत खराब होने से सीधे मतदान के दिन बुलाया जाएगा। 

प्रदेश में आज कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

01

जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी विधायक कालीचरण सराफ बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा बगरू के पूर्व विधायक कैलाश वर्मा भी होटल पहुंचे हैं, जहां पार्षदों को पार्टी की रीति-नीति का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इधर होटल में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। रामलाल शर्मा ने दावा किया है 74 पार्षदों का हमें बहुमत है। 101 वोटों से हम बीजेपी की मेयर रश्मि सैनी को बनाएंगे। 

गुजरात में सीएम गहलोत ने की बेरोजगार संघ प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर इस बात पर बनी सहमति

01

इसी तरह कांग्रेस के 50 के करीब पार्षद बाड़ाबंदी में पहुंचे हैं। दोनों ही पार्टियां आशंकित हैं कि कहीं क्रॉस वोटिंग ना हो जाए। बता दें कि 2019 की शुरूआत में जयपुर नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के दौरान बीजेपी पार्षदों ने हर किसी को हैरान कर दिया था जहां संख्या नहीं होने के बावजूद कांग्रेस के विष्णु लाटा चुनाव जीत गए थे।