Rajasthan Breaking News: गुजरात में सीएम गहलोत ने की बेरोजगार संघ प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर इस बात पर बनी सहमति
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के युवा बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर गुजरात अहमदाबाद में 37 दिन से जारी सत्याग्रह के बाद सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात हो गई है। युवा बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर गुजरात अहमदाबाद में 37 दिन से जारी सत्याग्रह के बाद आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मंगलवार देर रात अहमदाबाद में मिले। उपेन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिनिधिमंडल से अलग-अलग आधा घंटा से ज्यादा विस्तार पूर्वक बात की। युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप जी रांका एवं सचिव आरती जी डोगरा के साथ युवा बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की सीएमओ में 9 नवंबर को मीटिंग रखी गई है।
जयपुर एयरपोर्ट पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, एयरपोर्ट प्रशासन जल्द करेंगा एड़वाइजरी जारी
ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के संबंध में मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है..
— Yadvendra Singh Rathore (@yadvendrrathore) November 8, 2022
अब होने वाली कैबिनेट मीटिंग में ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने पर मोहर लग जाएगी
शैडो पोस्ट की 9 नवंबर को CMO में होने वाली मीटिंग में बात होगी..@TheUpenYadav pic.twitter.com/9KReUzK64p
महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि सत्याग्रह को लेकर आज रणनीति बनाई जाएगी। इसको को लेकर गुजरात सत्याग्रह को लेकर आज मीटिंग होगी और मीटिंग के बाद आंदोलन की अगली रणनीति को लेकर निर्णय किया जाएगा। बता दें, उपेन यादव ने वडोदरा एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत से मुलाकात की थी, सीएम ने मंगलवार शाम को मिलने का समय दिया था। उपेन यादव एक महीने से अधिक समय से बेरोजगारों की मांगों को लेकर सीएम गहलोत से मिलने की मांग कर रहे थे। उपेन यादव ने 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में दांडी यात्री निकाली थी। इसके बाद अहमदाबाद में सत्याग्रह शुरू कर दिया था।
प्रदेश में आज कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
युवा बेरोजगारों ने गुजरात आंदोलन को स्थगित किया! @TheUpenYadav pic.twitter.com/1opxlszrWE
— Naresh Sarnau (Bishnoi) (@NSarnauaajtak) November 8, 2022
उपेन यादव की प्रमुख मांगे -
राजस्थान बेरोजगार महासंघ अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दांड़ी यात्रा निकाली थी। जिनमें कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40फीसदी की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरने,राजकीय आईटीआई कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, पंचायतीराज जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ से जुड़े ई मित्र ऑपरेटर अभ्यर्थियों की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने औरप्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेट को मान्य किया और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से बाहर नहीं करने की मांग प्रमुख है।