Rajasthan Breaking News: चित्तौड़गढ़ में मां ने की तीन बच्चों के साथ खुदकुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
चित्तौड़गढ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर चित्तौडगढ़ जिले से सामने आई है। चित्तौड़गढ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में बीती रात एक मां ने अपनी तीन संतानों के साथ फांसी पर लटक कर जान दे दी है। पुलिस ने अभी आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने सामूहिक आत्महत्या का कदम उठाने की बात कही जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है तथा एफएसएल टीम को मौके पर बुला कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
भीलवाड़ा में दो युवकों पर किया गया जानलेवा हमला, तनाव बढ़ने के चलते लगाया गया भारी पुलिस जाप्ता
#कपासन
— INDIA NEWS RAJASTHAN (@raj_indianews) May 5, 2022
माँ ने तीन बच्चो को फाँसी पर लटका कर खुद ने भी फंदे पर झूल कर अहिलीला की समाप्त,
पारिवारिक कारण बताया जा रहा है घटना के पीछे,
रतलाम जिले के निवासी बताये जा रहे है मृतक,@DmChittorgarh @ChghPolice pic.twitter.com/klnCX16Jl7
कपासन सीआई फूलचंद टेलर ने बताया कि थाना क्षेत्र में काछिया खेड़ी गांव के मार्ग पर स्थित आरएनटी पॉल्ट्री फार्म पर कल रात एक महिला व तीन बच्चों के फांसी पर लटके होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रहने वाले भूरालाल आदिवासी करीब 7 साल से काछिया खेड़ी रोड पर स्थित आरएनटी पोल्ट्री फार्म पर रह कर कार्य कर रहा था। कल रात वह किसी काम से बाहर गया हुआ था और देर रात को जब वापस लौटा तो पत्नी तथा तीनों बच्चे फंदे पर लटके हुए थे।
जयपुर में कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने का आज 35वां दिन, 12 मई को शहीद स्मारक पर होगी महापंचायत

घटना को लेकर पोल्ट्री फार्म मालिक को अवगत कराया गया तो उसने पुलिस को सूचित किया। थानाधिकारी ने बताया कि भूरालाल की पत्नी रूपा, पुत्री शिवानी, रितेश और किरण चारों फंदे पर लटके हुए थे। अंदेशा है कि पहले रूपा ने तीनों बच्चों को फांसी पर लटकाया और बाद में आत्महत्या कर ली। मौका ए वारदात पर कपासन पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी भी पहुंची और घटना की जानकारी ली है।
पुलिस थाना कपासन थानाधिकारी तथा जाप्ता मौके पर पहुंचा एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है
— Chittorgarh Police (@ChghPolice) May 5, 2022
देर रात को एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने चारों शव उतरवा कर कपासन चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया हैं। घटना की सूचना पीड़ित परिवार को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शवों के पोस्टमार्टम किया जायेंगा। कपासन थानाधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस केस से जुड़े हर पहलू को लेकर सर्तक है और हर बिंदु से जांच कर रही है।
