Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का आज चित्तौड़गढ़ दौरा, विकास प्रजापत हत्याकांड पर राज्य सरकार को घेरा

 
Rajasthan Breaking News: नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का आज चित्तौड़गढ़ दौरा, विकास प्रजापत हत्याकांड पर राज्य सरकार को घेरा

चित्तौड़गढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर आज नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया चित्तौड़गढ़ दौरे पर पहुंचे है। यहां सर्किट हाउस उनका गाड आफ देकर सम्मनित किया गया है। सर्किट हाउस में उन्होने एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर निशाना साधा और कहा कि गहलोत खुद गृहमंत्री हैं और राज्य में होने वाली अनैतिक गतिविधियों के लिए वही जिम्मेदार हैं। बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी पर उन्होंने कहा कि वह जनप्रतिनिधि भी हैं या नहीं, मुझे तो उस पर भी डाउट है।

देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, रावतभाटा थाने के CI राजाराम गुर्जर और ASI प्रहलादराय निलंबित

01

चित्तौड़गढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान गहलोत सरकार को घेरते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि करौली उपद्रव कांड के जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री गहलोत है उनके पास गृह विभाग होते हुए कानून व्यवस्था को ठीक नहीं बना रखा है। बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी पर उन्होंने कहा कि वह जनप्रतिनिधि भी हैं या नहीं, मुझे तो उस पर भी डाउट है। ऐसा जनप्रतिनिधि मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा, जिसका पूरा काम डराना, धमाकाना और वसूली का है। ऐसे विधायक को मुख्यमंत्री भी मजबूरी में झेल रहे हैं, क्योंकि उनके पास संख्या बल नहीं है। देवा गुर्जर हत्याकांड में विधायक के नजदीकी व्यक्ति की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। पुलिस इस मामले की जांच कर सभी आरोपियों का जल्द गिरफ्तार करें।

करौली उपद्रव की गूंज दिल्ली पहुंची, राजस्थान भाजपा इस प्रकरण को लेकर करेंगी प्रेस वार्ता

02

इस दौरान उन्होंने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना पर भी जमकर तीर चलाए और कहा कि उनके गांव में ही विकास प्रजापत को केवल इसलिए मार दिया गया कि उसने भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहरा दिया। उनके विधानसभा क्षेत्र में ही गत दिनों एक व्यक्ति को वाहन तले कुचल दिया गया, लेकिन आंजना ने शोक संतप्त परिवार के लोगों के पास जाना भी उचित नहीं समझा है। करौली कांड को भी उन्होंने सरकार की लापरवाही करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इसके लिए जिम्मेदार हैं।