Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चित्तौड़गढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकेबंदी के दौरान लग्जरी कार से 2 करोड़ 60 लाख रूपए किए जब्त

 
Rajasthan Breaking News: चित्तौड़गढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाकेबंदी के दौरान लग्जरी कार से 2 करोड़ 60 लाख रूपए किए जब्त

चित्तौड़गढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर चित्तौडगढ़ जिले से सामने आई है। चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को देखने को मिली है। चित्तौड़गढ़  कोतवाली पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान एक लग्जरी कार से ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए जब्त किए। गाड़ी में पांच कट्टों में यह रुपए रखे हुए थे। गाड़ी में मौजूद दो व्यक्ति से पूछताछ की तो दोनों घबरा गए। हालांकि पकड़े गए दोनों व्यक्ति ने यह रुपए अपने बिजनेस का बताया है। दोनों व्यक्ति उदयपुर के रहने वाले है। पुलिस उनसे इतने रुपयों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

उदयपुर में रेलवे ट्रैक उड़ाने का मामला, एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ ने घटना स्थल पर पहुंच कर की जांच

01


थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को कोटा-उदयपुर हाईवे संबलपुर चौराहे पर हथियारबंद पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान शाम को बस्सी की तरफ से एक उदयपुर पासिंग लग्जरी कार आती हुई दिखाई दी। कार में दो व्यक्ति बैठे हुए थे, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। दोनों घबरा गए, जब दोनों से ही सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कोटा से बिजोलिया होते हुए उदयपुर, गुजरात की तरफ जाना बताया। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि कार की जब तलाशी ली गई तो पीछे वाली सीट के नीचे 5 प्लास्टिक के पैकेट रखे हुए थे। उन पैकेट को खोल कर देखा तो उसमें 500 और 2000 के नोट भरे हुए थे। 

आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान में सीएम चेहरा कर सकती घोषित, जानें इसकी खास वजह

01

पुलिस कार और नोट सहित दोनों को थाने लेकर आई। यहां उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। बिजनेस के रुपए बताने पर पुलिस ने उन्हें इसका प्रूफ लाने के लिए कहा है। नोट इतने सारे थे कि पुलिस को मशीन मंगवानी पड़ी। मशीन से गिनती करने पर उसमें कुल 2 करोड 60 लाख रुपए होना गया। पुलिस ने राशि को 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।