Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीकानेर में शादी की खुशियों पर छाया मातम, पिकअप पलटने से 3 लोगों की मौत 12 घायल

 
Rajasthan Breaking News: बीकानेर में शादी की खुशियों पर छाया मातम, पिकअप पलटने से 3 लोगों की मौत 12 घायल

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आ रहीं है। बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में आज एक तेजगति से आ रही पिकअप जीप अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि हादसा के वक्त पिकअप जीप गैरसर गांव से बीकानेर शहर की तरफ जा रही थी। उन्होंने बताया कि जीप में कई बच्चे और परिवार के सदस्य सवार थे और वे सभी शादी के लिए कपड़ों की खरीददारी करने जा रहे थे।

मिशन 2023 को लेकर राजस्थान में बीजेपी की बड़ी बैठक, 20-21 मई को जयपुर में बनेंगी रणनीति

01

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया है। साथ ही मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि परिवार में शादी थी, ऐसे में शादी की तैयारियों के सिलसिले में परिवार के लोग एक बोलेरो पिकअप गाड़ी में सवार होकर गैरसर से हुसंगसर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है।

जोधपुर हिंसा पर बीजेपी ने की राज्यपाल से निष्पक्ष जांच की मांग, सतीश पूनिया ने राज्यपाल को लिखा पत्र

02

मनोज शर्मा ने बताया कि घटना में दो मासूम बच्चों के साथ ही उनके दादा 65 वर्षीय बुजुर्ग मांगीलाल की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि घटना हुसनसर और ग़ैरसर के बीच में हुई है और बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार होकर सारे लोग शादी का सामान लेकर आ रहे थे। घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।