Rajasthan Assembly Election 2023: मिशन 2023 को लेकर राजस्थान में बीजेपी की बड़ी बैठक, 20-21 मई को जयपुर में बनेंगी रणनीति
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अभी विधानसभा चुनाव में काफी वक्त शेष बचा है लेकिन बीजेपी अभी से ही आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है। ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक 20-21 मई को राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बीजेपी पार्टी के पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों के साथ ही वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर पर विस्तार से वार्ता कर उन पर चर्चा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक के किसी एक सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर सकते हैं।

इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन से जुड़े प्रमुख नेता इसमें मौजूद रहेंगे। कांग्रेस शासित राजस्थान में इस बैठक के आयोजन का राजनीतिक रूप से बहुत महत्व है क्योंकि हाल में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के अलावा अन्य मुद्दों पर भाजपा राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेरने में जुटी हुई है।
बीजेपी ने प्रदेश का माहौल खराब करने के लिए जोधपुर को बनाया लक्ष्य— सीएम अशोक गहलोत

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी अब आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी मूड में नजर आने लगी है। राजस्थान की चुनावी रणनीति को लेकर अगले सप्ताह कांग्रेस का चिंतन शिविर भी राजस्थान में होने वाला है। राजस्थान में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेने उदयपुर पहुंचे कांग्रेस संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp जी एवं राजस्थान कांग्रेस प्रभारी श्री @ajaymaken जी का एयरपोर्ट पर स्वागत अभिनंदन किया। pic.twitter.com/rRK5W8oiKs
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 4, 2022
इन राज्यों की इकाइयां बैठक में अपने संगठनात्मक कामकाज के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती हैं। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं वहीं कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजस्थान के साथ इन राज्यों में चुनावी माहौल बनाने का लक्ष्य पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जायेंगा।
