Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीकानेर में होली से पहले अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस की कार्रवाई, 281 लीटर स्प्रिट और लाखों की शराब जब्त

 
Rajasthan Breaking News: बीकानेर में होली से पहले अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस की कार्रवाई, 281 लीटर स्प्रिट और लाखों की शराब जब्त

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आ रहीं है। बीकानेर के नोखा थाना पुलिस ने होली से पहले अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए देशी शराब बनाने की एक फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। बीकानेर की नोखा थाना पुलिस ने खिचियासर गांव की रोही ढाणी में स्प्रिट से शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा कर भारी मात्रा में अवैध शराब और स्प्रिट जब्त की है। इस शराब फैक्ट्री में बनने वाली शराब ​को होली के मौके पर बचने की तैयारी चल रहीं थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इस फैक्ट्री पर कार्रवाई कर शराब को जब्त कर लिया है।

हाईकोर्ट ने रीट पेपर लीक मामले में 11 लोगों को दी जमानत, अमृत लाल और भजन लाल का नाम भी शामिल

01

इस मामले की जानकारी देते हुए बीकानेर के नोखा थाना अधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया है कि एसआई भोलाराम ने मुखबिर की सूचना पर खिचियासर गांव की रोही ढ़ाणी में दबिश तो वहां पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री मिली है। यह फैक्ट्री एक हॉल में महेंद्रसिंह और बजरंग सिंह राजपूत निवासी खिचियासर की है और यह यहां पर इस अवैध फैक्ट्री को चला रहे थे। मौके से पुलिस ने 100 पेटियों में 4800 पव्वे, 1122 लीटर अवैध शराब और 281 लीटर स्प्रिट सहित बड़ी मात्रा में खाली पव्वे, ढ़क्कन व रैपर बरामद किए है। जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने अवैध शराब बनने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रदेश में आज से शुरू होगा 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन, कार्बिवैक्स का लगेंगा टीका

02

वहीं, पुलिस के आने की भनक लगते ही महेंद्र सिंह और बजरंग सिंह मौके से फरार हो गए है। जिनकी पुलिस तलाश कर रहीं है। इस कार्रवाई में नोखा पुलिस थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ और एसआई भोलाराम सहित पुलिस के कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहें है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम बना कर दबिश की कार्रवाई शुरू कर दी है।