Live Rajasthan Covid Status: राजधानी जयपुर में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, बीते 24 घंटे में 31 नए मामलों के साथ प्रदेश में 141 नए मरीज
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दे कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिखाई दिए है। करीब एक महीने बाद राजधानी में 30 से ज्यादा केस एक दिन में आए। बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में 31 केस मिले है। इसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। इनकी उम्र 8 से 14 साल की है। विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के एनसीआर बेल्ट में कोरोना के बढ़ते केस राजस्थान के लिए खतरा बन रहे हैं।
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद का राज्य स्तरीय सम्मेलन, सीएम अशोक गहलोत हुए कार्यक्रम में शामिल
#Rajasthan #CoronaUpdate:
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) April 22, 2022
34 #Covid cases reported
31 from #Jaipur
No #Corona related death
Today's #Recovered✅15
Active Cases are 141
0 𝗖𝗮𝘀𝗲𝘀 𝗶𝗻 29 𝗗𝗶𝘀𝘁𝗿𝗶𝗰𝘁𝘀
Recovery rate is 99.24%
Please remain alert#StaySafeStayHealthy
जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के अनुसार कल पूरे जिले में 1414 लोगों के टेस्ट किए गए। इनमें से 31 पॉजिटिव निकले है। हालांकि ये सभी केस कम लक्षण वाले हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन के निर्देश दिए हैं। जयपुर में कल टेस्ट पॉजीटिविटी रेट भी 2 फीसदी से ऊपर रही है। इससे पहले बुधवार को भी जयपुर में 4 बच्चे पॉजिटिव मिले थे। इसमें एक बच्चा एसएमएस स्कूल का था। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड पर करने की घोषणा कर दी थी। राज्य में केस बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस भी बढ़ने लगे। हालांकि ये केस गंभीर नहीं हैं। हल्के लक्षण वाले हैं। राज्य में अब तक कुल 141 एक्टिव हो चुके हैं, जिसमें से 124 अकेले जयपुर में हैं। इसी तरह जोधपुर में 4, अजमेर, धौलपुर, उदयपुर में 3-3, बीकानेर में 2 और दौसा, भीलवाड़ा में एक-एक एक्टिव केस हैं। शेष 25 जिले अभी कोरोना मुक्त हैं। यानी वहां एक भी एक्टिव केस नहीं है।
कोटा जिले के लैंडमार्क सिटी में कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, तनाव के चलते उठाया यह कदम

राजधानी में 25 मार्च के बाद कल ऐसा दिन रहा जब 24 घंटे के अंदर कोरोना के 30 से ज्यादा केस मिले। 25 मार्च को जयपुर में 30 केस मिले थे, जिसके बाद से लगातार केस कम होते जा रहे है। 9 अप्रैल को सबसे कम एक पॉजिटिव केस जयपुर में मिला था। वहीं, 16 मार्च के बाद से जयपुर में कोरोना से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है। देश में कोरोना की स्थिति देखें तो पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना के 2529 से केस मिले हैं।

दिल्ली देश में सबसे ज्यादा कोरोना केसों वाला राज्य बनकर उभर रहा है। इसके बाद दूसरा नंबर हरियाणा का है, जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 385 केस मिले हैं। ये दोनों ही प्रदेश राजस्थान की सीमा से लगते हैं और यहां से बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के बढ़ने की संभावना बढ़ रहीं है।
