Rajasthan Breaking News: मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने किया बीजेपी पर पलटवार, कहा— झूठ की मशीन बन गई बीजेपी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि अलवर मंदिर गिराएं जाने के मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म होती जा रही है और कांग्रेस व बीजेपी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहीं है। हाल ही बीजपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बयान के बाद कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है। पलटवार करते हुए खाचरियावास ने बीजेपी को झूठ का जेनरेटर बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रामनवमी पर राजस्थान में जितनी शांति रही, वह पूरे देश में मिसाल बनी है। गुजरात में दंगे हो गए, यह राज्यवर्धन खुद जानते हैं।
कोटा जिले के लैंडमार्क सिटी में कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, तनाव के चलते उठाया यह कदम
पहले तो बीजेपी बोलती थी और हम सिर्फ सुनते थे, लेकिन अब चौराहे से लेकर खेत - खलिहान तक हम हर मोर्चे पर जवाब देंगे लड़ाई लड़ेंगे बीजेपी के हर झूठ हर षड्यंत्र को जनता के सामने लेकर आएँगे ॥#rajasthan #Alwar pic.twitter.com/e8Vl1s5KqV
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) April 23, 2022
प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्यवर्धन सिंह राठौड के बयान का पलटवार करते हुए कहा है कि रामनवमी पर राजस्थान में जितनी शांति रही, वह पूरे देश में मिसाल बनी है। गुजरात में दंगे हो गए, यह राज्यवर्धन खुद जानते हैं। आपको गुजरात और देश संभालना चाहिए। राम का नाम लेने वाले इन एमपी साहब को शर्म नहीं आती। नाम है राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और काम है सिर्फ झूठ बोलना। झूठ बोलने से यह राम भक्त साबित नहीं हो जाते। यह ना तो राम भक्त हैं, ना जनता के भक्त और ना देश भक्त। केवल झठ भक्त है।
सीएम गहलोत ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा— मेरा इस्तीफा तो परमानेंट सोनिया गांधी के पास

कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावस ने तालिबानी शासन के बयान पर भी जवाब दिया और कहा कि तालिबानी शासन कहीं है तो वह पूरे देश में है। लोग भूख से मर रहे हैं। प्रताप सिंह खचारियावास ने राज्यवर्धन राठौड़ को नसीहत देते हुए कहा कि कभी भूख, महंगाई और बेरोजगारी पर भी बोल लिया करो। भगवान राम का नाम नफरत फैलाने के लिए नहीं लेना चाहिए। राम तो दया की मूर्ति हैं। लोग भूख से मर रहे हैं और यह बीजेपी को दिखाई नही देता है। केवल वोटबैंक साधने में जुटे हुए है।
