Rajasthan Breaking News: बीकानेर बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF के जवानों ने किया रावला पुलिस के हवाले
बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आ रहीं है। जहां शहर से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया है। सीमा की सुरक्षा में लगे बीएसएफ के जवानों की सजगता से घुसपैठिया पकड़ में आया है। बीकानेर सेक्टर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की बीओपी पर तैनात 127 बटालियन के सजग जवानों ने इस घुसपैठिये को पकड़ा है। फिलहाल रावल पुलिस घुसपैठिए से पूछताछ कर रहीं है।
रामगढ़ विषधारी अभयारण्य देश का 52वां और प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व घोषित, नोटिफिकेशन हुआ जारी

बीएसएफ के जवानों की प्रारंभिक पूछताछ में घुसपैठिये ने अपना नाम अशफाक बताया है, जिसकी उम्र 32 साल है। वह पाकिस्तान के गांव छावनी ख्वाजा जिला सरगोद का रहने वाला है। बीएसएफ ने उसे पकड़कर रावला पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि अशफाक के पास से 390 रूपए की पाक मुद्रा मिली है। बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अब संयुक्त जांच एजेंसियां अशफाक से पूछताछ करेगी। पूछताछ में इस बात का पता लगाया जाएगा कि वह किस इरादे से सीमा पार आया है। घुसपैठिया जिस पोस्ट से भारतीय सीमा में घुसा है उसके ठीक सामने पाकिस्तान की अब्दुल हक पोस्ट है।
भरतपुर में बेटे ने किया पिता और चाचा पर तलवार से हमला, लहुलुहान हालत में अस्पताल में करवाया भर्ती

आपको बता दें कि भारतीय सीमा पर पाकिस्तान अक्सर मादक पदार्थों की तस्करी के चलते ऐसे ही कई बार घुसपैठ की घटनाएं देखने को मिलती है। ऐसे में बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट है। हालांकि कई बार सीमा पार से सामान्य व्यक्ति भी भूलवश आ सकते हैं। फिलहाल घुसपैठिये से पुलिस और जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है। अभी बीएसएफ ने इसे रावल थाना पुलिस को सुपुर्द किया है।
