Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भरतपुर में बेटे ने किया पिता और चाचा पर तलवार से हमला, लहुलुहान हालत में अस्पताल में करवाया भर्ती

 
Rajasthan Breaking News: भरतपुर में बेटे ने किया पिता और चाचा पर तलवार से हमला, लहुलुहान हालत में अस्पताल में करवाया भर्ती

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त भरतपुर जिले से सामने आ रहीं है। जहां शहर के नमक कटरा में आज सुबह दो बेटों और एक बेटी ने अपने ही पिता को चाकू और तलवारों से हमला कर घायल कर दिया। लहूलुहान पिता बच्चों के हमले से बचने के लिए पड़ोसियों से गुहार लगाता रहा, लेकिन बच्चों के हाथों में तलवार चाकू देखकर कोई बचाने नहीं आया। इस बीच पीड़ित को बचाने आए उसके दो अन्य भाई को भी बेटों ने घायल कर दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इस वक्त उनका इलाज चल रहा है।

जयपुर के बाल सुधार गृह में बालक की हत्या से महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01

पुलिस के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र मक्खन सिंह के भाई की मौत के बाद उसकी पत्नी को बलदेव के साथ नाता करा दिया गया था। मृतक भाई के दो बेटे और एक बेटी हैं, जो कि बलदेव के साथ ही रहते है। भाई की मौत के बाद से ही बलदेव तीनों बच्चों को अपने बच्चे की तरह पालपोष रहा था। मंगलवार रात तीनों बच्चों का पिता और मां से विवाद हो गया। रात को जैसे तैसे परिजनों ने समझाकर झगड़ा शांत करा दिया। लेकिन आज सुबह एक बार फिर झगड़ा बढ़ गया।

रामगढ़ विषधारी अभयारण्य देश का 52वां और प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व घोषित, नोटिफिकेशन हुआ जारी

01

सुबह तीनों बच्चों ने पिता बलदेव सिंह पर हमला कर दिया। बच्चों ने चाकू और तलवार से बलदेव के सिर व पैरों पर वार कर घायल कर दिया। जब बलदेव को बचाने उसके भाई जोगेंद्र सिंह और राम सिंह आए तो बच्चों ने उनको भी हमला कर घायल कर दिया। लहूलुहान बलदेव सिंह पड़ोसियों से मदद मांगता रहा लेकिन बच्चों के हाथों में चाकू व तलवार देखकर कोई मदद करने आगे नहीं आया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों के बयान लेकर पुलिस हमला करने वाले बच्चों से पूछताछ करने में जुटी है।