Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, ट्वीट कर बताया जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार वहां रामनवमी पर हुए दंगे

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, ट्वीट कर बताया जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार वहां रामनवमी पर हुए दंगे

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बीजेपी के करौली मामले पर कांग्रेस पर तुष्टीकरण की नीति आरोप के बयान पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने ट्वीट कर भाजपा पर पलटवार किया है। अपने ट्वीट में अशोक गहलोत ने लिखा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां रामनवमी पर दंगे भड़के। राजस्थान में सभी समुदायों ने साथ मिलकर रामनवमी का त्यौहार मनाया एवं रामनवमी के जुलूसों का हिन्दू, मुस्लिम, सिख समेत तमाम धर्मों, वर्गों के लोगों ने स्वागत किया है।

आज राज्य के 13 जिलों में ERCP लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सीएम गहलोत ने केंद्र पर लगाया भेदभाव का आरोप


सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा को राजस्थान के लोगों की एकता एवं सौहार्दपूर्ण माहौल से ही परेशानी है। ये अफसोस कर रहे हैं कि प्रदेश में रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से कैसे मन गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतागण लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बनाया जाए। इसलिए कभी ये करौली में जाकर भ्रामक बातें करते हैं तो कभी राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपते हैं जिससे तनाव बना रहें। परन्तु प्रदेश सरकार ने प्रशासन को चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए हैं जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि राजस्थान की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वो किसी भी पार्टी या वर्ग से संबंध रखता हो। 

करौली घटनाक्रम पर भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने की प्रेस कॉन्फ्रेस, राजस्थान में बताया जंगलराज

02


हिंदू नववर्ष की शुरुआत पर करौली में हुई हिंसा को लेकर भाजपा ने लगातार राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी कड़ी में आज भाजपा की ओर से तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में एक न्याय यात्रा निकलने का कार्यक्रम रखा गया है। हालांकि, तेजस्वी सूर्या को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में करौली जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बुधवार को करौली-दौसा सीमा पर रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर इन नेताओं ने गिरफ्तारी दी है।