Rajasthan Breaking News: प्रतापगढ़ में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने लूट के इरादे से की मां-बेटे की हत्या
प्रतापगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के अरनोद उपखंड में सालमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकली पीपली ग्राम पंचायत के अंधेरिया बड़ला गांव में मां-बेटे की हत्या से सनसनी फ़ैल गई है। घटना के दौरान दोनों सोए हुए थे। हत्यारों ने उन्हें धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान पड़ोसियों को भी पता नहीं चल सका। हत्या के बाद हत्यारे महिला के जेवर चुरा कर ले गए, हालांकि गरीब होने के कारण अन्य कुछ सामान घर में नहीं था।
प्रदेश में विदा होते मानसून ने बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश का दौर जारी

पुलिस के मुताबिक सोहनी देवी मीणा और उसका 12 वर्षीय पुत्र पंकज अपने रूप से निर्मित कच्चे मकान में सो रहे थे। दोनों मां-बेटे एक ही पलंग पर सो रहे थे। इस दौरान अज्ञात हमलावर घर में घुसे और दोनों को धारदार हथियारों से काट दिया। दोनों के शरीर पर कई जख्म थे। हाथ पैरों पर भी काटने के निशान भी थे। सूचना पर सालमगढ़ पुलिस थानाधिकारी रोहित कुमार, पीपलखूंट डिप्टी ओमप्रकाश सरावग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल बांसवाड़ा की टीम एवं डॉग स्क्वायड चित्तौड़ की टीम मौके पर बुलाई गई है। साइबर सेल प्रतापगढ़ की टीम भी मौके पर पहुंची, जो जांच कर रही है।

पुलिस मामले की फिलहाल लूट के इरादे से हत्या के एंगल को लेकर जांच कर रही है लेकिन दूसरे एंगल भी जांच के लिए खुले रखे हैं। हत्या के दौरान मां बेटे गहरी नींद में थे। इस वजह से पड़ोसियों को वारदात की भनक तक नहीं लग सकी। इस वारदात के बाद आसपास के लोग भी काफी डरे हुए हैं। सोहनी के पति शिवलाल और उनके भाई शांतिलाल दोनों अपने बुजुर्ग माता-पिता को अक्सर बीमार होने के चलते दिखाने के लिए भादवा माता के वहां ले जाते हैं। लेकिन बारिश होने की वजह से इनमें से कोई न कोई शाम तक वापस घर लौट पाया। शिवलाल और उसका परिवार खेती-मजदूरी करता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
