Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में युवक को मिली धर्म परिवर्तन ना करने पर सिर तन से जुदा करने की धमकी, पुलिस ने एक आरोपी को यूपी से किया डिटेन
भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भीलवाड़ा जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सिर तन से जुदा की धमकी का मामला गंभीर हो गया है। इंजीनियर को भेजा गया धमकी भरा पत्र भी सामने आया है। इस पत्र में युवक को रुपयों का लालच देते हुए धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही युवक को काम नहीं करने पर जान से सिर कलम करने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के एक नंबर से उसी दौरान सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय को कॉल भी आया था। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एक युवक को डिटेन किया गया है।
जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय को कॉल करने वाले युवक को उत्तर प्रदेश से हिरासत में ले लिया है जिसे भीलवाड़ा लाया जा रहा है। दूसरी तरफ पत्र लिखने वाले की तलाश जारी है और पत्र की पुलिस तकनीकी विश्लेषण करते हुए जांच कर रही है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल ने कहा कि वह 3 दिन पूर्व ही पुणे से भीलवाड़ा आए हैं जिसके बाद उन्हें घर के पोर्च पर एक लेटर मिला है। इस लेटर में उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा गया और धमकी भी दी कि यदि वे उनका काम नहीं करते हैं तो सर कलम कर देंगे। उसी दौरान गोरखपुर से फोन आया था जिसको उन्होंने रॉन्ग नंबर कहकर काट दिया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करवाते हुए 2 हथियारबंद पुलिसकर्मी उनके घर पर तैनात किए हैं। विजय ने कहा कि वह चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई कर दोषी को गिरफ्तार करे।
सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय को धमकी भरा पत्र मिला था और पत्र मिलने के दौरान युवक को एक कॉल भी आया था। इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश से सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कॉल करने वाले युवक को डिटेन कर लिया है। इसे भीलवाड़ा लाया जा रहा है। वहीं पत्र लिखने वाले की भी तलाश की जा रही है। पुलिस लेटर में लिखी राइटिंग की एफएसएल टीम और तकनीकी सहायता से जांच कर रही है। वहीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।