Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, करीब 20 लाख का सामान जलकर हुआ खाक

 
Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, करीब 20 लाख का सामान जलकर हुआ खाक

भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर भीलवाड़ा जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर एक टेंट हाउस गोदाम में भीषण लग गई है। भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना 200 फुट रोड स्थित टेंट हाउस गोदाम में कल देर रात आग लगने की जानकारी सामने आई है। इस आग में करीब 20 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। वहीं, आग लगने सूचना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है।

डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल खत्म करने को लेकर IMA राजस्थान ब्रांच और PHNHS में नहीं बनी बात

01

भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना 200 फुट रोड स्थित टेंट हाउस गोदाम लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे इस आग की लपटे दूर से दिखाई देने लगी। आग के विकराल रूप को देख कर आसपास के क्षेत्र के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड दोनों मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस भीषण आग के चलते करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होने की जानकारी सामने आई है।

जोधपुर के दूसरे दिन के दौरे पर आज सीएम गहलोत, सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

02

भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना पुलिस इस आगजनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि देर रात 200 फुट सड़क पर स्थित मीडियावारिया टेंट वेयर हाउस में आग लग गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो दमकल की मदद से करीब चार घंटे की आग पर काबू पाया जा सका। टेंट वेयर हाउस के मालिक राजकुमार ने बताया कि करीब 20 लाख रुपयों का टेंट हाउस का सामान इस आगजनी की भेंट चढ़ गया है। प्राथमिक परिदृश्य में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लग सकती और उसकी अभी जांच की जा रही है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।