Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, कई गाडियों के आग में जलने से हुआ करोड़ो रुपए का नुकसान

 
Rajasthan Breaking News: भीलवाड़ा में बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, कई गाडियों के आग में जलने से हुआ करोड़ो रुपए का नुकसान

भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर भीलवाड़ा जिले से सामने आई है। भीलवाड़ा के आसींद कस्बे में टीवीएस शोरूम में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटे दूर से ही कस्बे में नजर आ रही थी। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आग की सूचना के बाद गुलाबपुरा व आसींद के फायर बिग्रेड बुलवाई गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया गया। उस समय तक शोरूम के रखी करीब 300 बाइक और सारा फर्नीचर सहित अन्य सामान आग की चपेट में आ गया। हालांकि शोरूम संचालक की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस आगजनी से  करोड़ो रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस ने अनिल शर्मा को बनाया प्रत्याशी, सीएम गहलोत समर्थक बना कर आज भरवायेंगे नामांकन

01

आसींद थाना पुलिस ने बताया कि आसींद कस्बे में कृषि उपज मंडी के सामने भीलवाड़ा रोड़ पर स्थित टीवीएस शोरूम है। हमेशा प्रतिदिन शाम साढ़े सात बजे करीब लॉक कर दिया जाता है। बुधवार रात को भी शोरूम लॉक हो चुका था। रात करीब साढ़े आठ बजे शोरूम में अचानक आग लग गई। आस-पास के लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं आग की खबर सुनकर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। नगर पालिका से दमकल व टैंकर मौके पर बुलाए गए। , लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। ग्रामीणों के साथ ही दमकल व टैंकर की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर कंट्रोल कर लिया गया है। 

अलवर के स्टेट हाइवे-25 पर भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस के डिवाइडर पर चढ़ने से 1 की मौत 11 गंभीर घायल

01

इस आग से शोरूम की बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा नये दोपहिया वाहन, बाइक, मोपेड और स्कूटर व स्कूटी के साथ ही फर्नीचर, रेकार्ड, पार्ट्स, पुराने वाहन जलने और करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है। सूत्रों की माने तो शोरूम में प्रतिदिन ढाई सौ से तीन सौ वाहनों का स्टॉक रहता है। इसके अलावा सर्विस स्टेशन होने से पुराने वाहनों की सर्विस भी यहीं की जाती है। जिससे पुराने वाहन भी बड़ी संख्या में आते हैं। आग से क्या जला और कितना नुकसान हुआ। सर्वे के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।