Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अलवर के स्टेट हाइवे-25 पर भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस के डिवाइडर पर चढ़ने से 1 की मौत 11 गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News:  अलवर के स्टेट हाइवे-25 पर भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस के डिवाइडर पर चढ़ने से 1 की मौत 11 गंभीर घायल

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आई है। अलवर के स्टेट हाइवे-25 पर भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है। अलवर-भिवाड़ी मेगा हाइवे पर बारातियों से भरी एक बस चालक का संतुलन बिगड़ जाने से डिवाइडर पर चढ़ गई। जहां लोहे की एंगल बस को चीरते हुए अंदर सीट पर बैठे बारातियों तक पहुंच गई। हादसे में दूल्हे के ताऊ की मौत हो गई, वहीं 11 बाराती घायल हो गए। इस बीच घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उप जिला अस्पताल में भेजा, जहां से चार बारातियों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया, परिजन उन्हें दिल्ली ले गए, जबकि सात जनों को मामूली चोट आने से डिस्चार्ज कर दिया। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है।

सनराइज यूनिवर्सिटी के बेचने का मामला, आज अलवर पहुंची कर्नाटक पुलिस

01

पुलिस के अनुसार दूल्हे के फूफा कामसिंह ने बताया कि वह भी बारात की बस में पीछे की तरफ बैठा था। बारात नांगलोई निलोठी दिल्ली से चामरोदा तिजारा के लिए आई थी। शाम को बारात को वहां से विदा किया गया। बस में करीब 50 बाराती थे। देर शाम करीब सात बजे टेरा सिटी मटीला चौकी के पास सडक़ पर गड्ढ़े से बस को बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस डिवाइडर पर चढ़ गई। जहां डिवाइडर की एंगल बस में घुस गई। इससे आगे की तरफ बैठी सवारियों को चोट आ गई। 

जयपुर में कारोबारी ने की गोली मारकर आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01

लोहे की एंगल की चपेट से दूल्हे का ताऊ गंभीर घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉ. दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया है। इसके अलावा 11 घायलों का इलाज किया गया, जिनमें से चार बारातियों को अधिक चोट आने से रैफर कर दिया। सात को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। हादसे में राज कौर, भागल कौर, सुजीत सिंह, सोहन सिंह, मंजू सहित अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने मौका स्थल का निरीक्षण किया है।