Rajasthan Big News: गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आज 15वीं बरसी, पीलूपुरा में स्मारक स्थल पर गुर्जर समाज के लोगों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भरतपुर के बयाना इलाके में पीलूपुरा गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 15वीं बरसी पर मंगलवार को बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे स्थित स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही 2 मिनट का सामूहिक मौन रखकर आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी है। सभा में रीट 2018 भर्ती में बाकी 4 प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद एमबीसी वर्ग के लिए रिजर्व रखे गए 372 पदों पर नियुक्ति का मुद्दा भी जोरशोर से उठा। अधिकतर वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में मुद्दे को लेकर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए एक बार फिर से आंदोलन करने की बात कही। लोगों ने कहा कि लिखित समझौते के बावजूद भी सरकार नियुक्ति देने में टालमटोल रवैया अपना रही है। वक्ताओं ने सामाजिक एकता दिखाते हुए सरकार के समक्ष मुद्दे को पुरजोर तरीके से रखने की बात भी कही है।
आरोपी वेद प्रकाश की आज एसीबी कोर्ट में पेशी, एसीबी की पूछताछ में किए कई अहम खुलासे
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि रीट के 372 पदों के साथ-साथ प्रक्रियाधीन भर्तियों और बैकलॉग के आरक्षण का मामला भी अभी पेंडिंग चल रहा है। उनकी सरकार से इस मुद्दे पर लगातार बातचीत हो रही है। उन्होंने इस मुद्दे पर एक बार सरकार से अंतिम वार्ता करने के बाद ही आगामी निर्णय लेने का सुझाव दिया। बैंसला ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार या तो उनके मुद्दों का जल्द सकारात्मक समाधान निकाले, अन्यथा गुर्जर और पूरा एमबीसी समाज अपना हक लेना अच्छी तरह से जानता है। कार्यक्रम में विधायक अमर सिंह जाटव ने गुर्जर समाज के लोगों की मांग पर स्मारक स्थल के भौतिक विकास और ओपन हॉल निर्माण के लिए विधायक निधि से 18 लाख देने की घोषणा की, लेकिन लोगों के यह कहने पर कि नेता घोषणा करके भूल जाते हैं, इस पर कुछ देर के लिए सभा में हंगामे की सी नौबत बन गई। इस पर विधायक ने सभा में ही विधायक कोटे से राशि जारी करने का अभिशंषा पत्र सौंपा है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल और ग्यारसाराम कोली, कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा, मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन देवीसिंह बुढ़वार, आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भगत, पूर्व सरपंच श्रीराम बैसला, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि दीवान शेरगढ़, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष बलराम कांवर, गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र कसाना, गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पटेल, तहसील अध्यक्ष हरिराम अमीन, शैलेंद्र गुर्जर एडवोकेट दर्शन सिंह सरपंच, हाकिम बैसला गुड्डू सिंह, विजयराम सरपंच, हरकिशन सिंह, गुर्जर कर्मचारी अधिकारी परिषद के जिलाध्यक्ष अतरसिंह गुर्जर, दिनेश तंवर, गुमान शेरगढ़, बंटी गुर्जर, मानसिंह बैंसला, वीर गुर्जर महासभा के प्रदेश महासचिव सत्यप्रकाश छाबड़ी, जोगेंद्र पहलवान आदि कई लोग मौजूद रहे है।