Rajasthan Breaking News: भरतपुर में फिर दिखें बदमाशो के हौसले बुलंद, 36 लाख रूपयों से भरे हुए एटीएम को उखाड़कर हुए फरार
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि एक बार फिर भरतपुर में बदमाशो के हौसले बुलंद दिखाई दिए है। कल पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लुटेरों द्बारा फायरिंग को 24 घंटे भी नहीं बीते उससे पहले जुरहरा थाने से 200 मीटर की दूरी पर कुछ बदमाश एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 36 लाख रुपए थे। बदमाशों ने एटीएम बूथ की शटर को खोल कर रख दिया और एटीएम मशीन को रस्सी से बांध कर गाड़ी से खींचते हुए अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने परे पुलिस मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में शहर भर में नाकेबंदी करवाई है। लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।
सीएम गहलोत ने राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर बीजेपी पर कसा तंज, पीएम मोदी पर किया पलटवार

घटना जुरहरा थाने से महज 200 मीटर की दूरी की है। सहसन तिराहे पर जहां एक प्राइवेट कंपनी का इंडिया वन का एटीएम लगा हुआ था। प्राइवेट कंपनी की एजेंसी इमरान चौधरी नाम के व्यक्ति ने ले रखी है। उसी की दुकान में एटीएम मशीन लगी हुई थी। वह रात को एटीएम बूथ की शटर लगा कर चला जाता था। जिस जगह एटीएम मशीन लगी है वह इलाका सुनसान है। रोजाना की तरह रात को इमरान चौधरी एटीएम बूथ का ताला लगाकर चला गया था। रात को कुछ बदमाश आए और उन्होंने एटीएम बूथ की शटर तोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने एटीएम मशीन को रस्सी से बांधा और रस्सी का दूसरा हिस्सा एक गाड़ी से बांधा और उसे तेज से खींचा। जिससे एटीएम उखड़ गया। मशीन को बदमाश कुछ देर तक खींच कर ले गए और उसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन को गाड़ी में रखा और लेकर फरार हो गए है।

इस घटना में सबसे बड़ी बात यह रही कि, थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है और इतनी बड़ी वारदात को बदमाश बड़े ही तसल्ली से अंजाम देते हैं। लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगती। जबकि 3 सितंबर को ही बदमाश कामां थाना इलाके में एक एटीएम में सुरंग बनाकर घुस गए थे। फ़िलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
