Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने—सामने की टक्कर में चालक की जिंदा जलने से हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने—सामने की टक्कर में चालक की जिंदा जलने से हुई मौत

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आ रहीं है। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। श्रीडूंगरगढ़ मे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मनोहरपुर टोल प्लाजा पर सैनी समाज के धरने पर पहुंचे मंत्री राजेंद्र यादव, आश्वासन के बाद धरना स्थगित

01

जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। आग लगने से एक चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई तो दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। साथ ही घायल ट्रक चालक को बीकानेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर चालक को बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

गणगौरी बाजार ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

02

वहीं, दमकल की टीम और आपणो गांव सेवा समिति की फायर टीम ने आग पर काबू पाया है। घटना के बाद एनएच 11 पर पर वाहनों का जाम लग गया। मौके पर पहुंची श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।