Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भरतपुर में पानी टंकी निर्माण साइट पर बदमाशों ने की लूट, मजदूरों के 7 मोबाइल 10 हजार की नकदी और एक बाइक ले गए बदमाश

 
Rajasthan Breaking News: भरतपुर में पानी टंकी निर्माण साइट पर बदमाशों ने की लूट, मजदूरों के 7 मोबाइल 10 हजार की नकदी और एक बाइक ले गए बदमाश

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर भरतपुर जिले से सामने आई है। भरतपुर के बयाना तहसील के गांव सिंघाडा में पानी टंकी निर्माण साइट पर ठेकेदार से रंगदारी के लिए डकैती की वारदात सामने आई है। यहाँ पर साइट पर पहुंचे आधा दर्जन हथियारबंद डकैतों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट कर धमकाया है। डकैत मजदूरों के 7 मोबाइल, करीब 10 हजार की नकदी और एक बाइक को ले गए। डकैत मजदूरों को अपना मोबाइल नंबर लिखी पर्ची दे गए हैं और उनके ठेकेदार से उस मोबाइल नंबर पर वीडियो अथवा व्हाट्सएप कॉल करने की कहा है। डकैतों ने 4 लाख की डिमांड की है।

जयपुर में PHQ की क्राइम ब्रांच का छापा, नकली तेल बनाकर बेचने वाली फैक्ट्री का किया खुलासा

01


डिमांड पूरी नहीं करने पर निर्माण कार्य नहीं चलने देने की भी धमकी दी है। वारदात की जिम्मेदारी डकैत केशव गुर्जर ने ली है। सूचना पर डीएसपी अजय कुमार शर्मा और रुदावल थाना प्रभारी प्रेमसिंह भास्कर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मजदूरों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली है। जानकारी के मुताबिक जलदाय विभाग की जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव सिंघाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास 2.72 करोड़ की लागत से पानी की आकाशीय टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका निर्माण कार्य का ठेका ठेकेदार सागर कटारा ने लिया हुआ है। निर्माण कार्य कर रहे मजदूर मौके पर ही बनाए गए अस्थाई आवासों में रहते हैं। रात करीब एक बजे बाइकों पर सवार होकर आधा दर्जन बदमाश मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने मजदूरों से मारपीट कर उनके ठेकेदार को 4 लाख की रंगदारी देने की धमकी दी। बदमाश मजदूरों के 7 मोबाइल और वहां खड़ी उनकी एक बाइक को भी ले गए।

भाजपा अब मिशन 2023 में पूरी तरह से जुटी, एक दर्जन के करीब निष्क्रिय जिला अध्यक्षों को बदलने की तैयारी

01

मजदूरों ने बताया कि बदमाश एक कागज की पर्ची दे गए हैं। जिस पर श्री देवनारायण भगवान नमः गुर्जर के साथ ही एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। जिस पर वीडियो अथवा व्हाट्सएप कॉल करने को कहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सरपंच के भाई प्रहलाद गुर्जर ने उस नंबर पर वीडियो कॉल की। कॉल उठाने वाले शख्स ने अपने आपको डकैत केशव गुर्जर बताया। वीडियो कॉल में डकैत गुर्जर के साथ उसके साथी घने जंगलों में दिखाई दिए हैं। घटना से ठेकेदार मजदूरों में भय व्याप्त हो गया है। बता दें कि कुख्यात डकैत केशव गुर्जर इन दिनों डांग के बीहड़ों में सक्रिय है। जो भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश है।

01

इस संबंध में डीएसपी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना पर उन्होंने मौका मुआयना किया है। मजदूरों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली जा रही है। वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह डकैत केशव गुर्जर का बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में डांग के बीहड़ों में टीम बनाकर दबिश दी जाएगी।