Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में PHQ की क्राइम ब्रांच का छापा, नकली तेल बनाकर बेचने वाली फैक्ट्री का किया खुलासा

 
Rajasthan Breaking News:  जयपुर में PHQ की क्राइम ब्रांच का छापा, नकली तेल बनाकर बेचने वाली फैक्ट्री का किया खुलासा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।सीआईडी सीबी ने विश्नकर्मा स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारा है। इस रेड की जानकारी मिलने पर फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंचे। सीआईडी सीबी के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली तेल बनने का काम चल रहा था। जानकारी मिलने पर रेड की कार्रवाई को आज अंजाम दिया गया। मौके पर देखा तो हूबहू उसी तरह की पैकिंग में तेल को पैक किया जा रहा था। 

उदयपुर के झाड़ोल में शिक्षक ने लगाया करवा चौथ को लेकर भड़काऊ स्टेट्स, ग्रामीण ने की शिक्षक को निलंबित की मांग

01


सीआईडी क्राइम ब्रांच के अफसरों ने बताया कि सरसों का मिलावटी तेल मौके पर पैक किया जा रहा था। इतना ही नहीं फैक्ट्री में धनिया, हल्दी और मिर्च की ब्रांडेड कंपनी के पाउंच में खराब मसाले भरे जा रहे थे। हैल्थ डिर्पाटमेंट की टीम को इस रेड में साथ लिया गया। टीम ने मौके से फूड सैंपल उठाए हैं।

01

वहीं बड़ी मात्रा में तैयार किए गए टीन के पीपे और एक व पांच किलो के पाउच और बोतल बरामद की गई हैं। दोपहर बाद सीआईडी की टीम इसका खुलासा करेगी। इस खराब तेल की कीमत भी करीब 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से थी। जबकि इसे बनाने में महज 15 से 20 रुपए की लागत आ रही थी। पाम ऑयल और अन्य पदार्थों से यह नकली तेल बनाया जा रहा था। वहीं, सरसों की खुशबू मिलाने के लिए एसेंस का प्रयोग किया जा रहा था।