Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भरतपुर में सैनी समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर नेशनल हाई-वे किया जाम, प्रशासन ने सुबह 11 बजे तक किया नेटबंद

 
Rajasthan Breaking News: भरतपुर में सैनी समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर नेशनल हाई-वे किया जाम, प्रशासन ने सुबह 11 बजे तक किया नेटबंद

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज ने NH-21 पर जाम लगा दिया हैं। सैनी समाज के लोग 15 घंटे से अधिक समय गुजरने के बाद भी रोड पर डटे हुए हैं। आसपास के इलाकों में सैनी समाज के लोगों का खाना बनवाया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं। आपको बता दें कि सैनी समाज द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर नेशनल हाई-वे जाम करने के मामले में नया अपडेट आया है। प्रशासन आज से कल सुबह 11 बजे तक क्षेत्र में नेटबंदी कर दी है।

जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप


संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी कर भरतपुर के नदबई, वैर, उच्चैन, भुसावर इलाके में नेट बन्द करवाया गया है। आदेशानुसार कल 11 बजे तक नेट बन्द किया गया है। सैनी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल की कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी श्याम सिंह से मुलाक़ात हुई है। प्रतिनिधिमंडल और अधिकारियों के बीच पहले दौर की वार्ता सकारात्मक रही है। सैनी समाज के लोगों ने सरकार के प्रतिनिधिमंडल को बुलाने की मांग रखी है। थोड़ी देर में सरकार के प्रतिनिधिमंडल के नाते डीसी और आईजी मौके पर पहुंच सकते है।

जयपुर में समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी को किया ट्रैप, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

02

भरतपुर एनएच 21 पर पर अरौदा गांव के पास आज दूसरे दिन भी जाम जारी है। अति.पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने समझाइश का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों की मांग सरकार के कैबिनेट मंत्री स्तर के नेता विश्वेंद्र सिंह से वार्ता हो रही है। उन्होने लोगों को समझाइश करने का प्रयास किया है। वहीं, लोग नदबई रोड पर खांगरी बाईपास पर जाम लगाने के प्रयास कर रहे है। पुलिस जाम को लेकर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। भरतपुर से आने वाले वाहनों को गांव हंतरा से वैर के लिए डायवर्ट किया गया है। जयपुर से आने वाले वाहनों को हलैना नदबई होकर भरतपुर के लिए डायवर्ट किया गया है। फिलहाल इस मामले को लेकर अभी वार्ता जारी है।