Rajasthan Breaking News: भरतपुर में दूषित गाजर का हलवा खाने से एक परिवार 8 बच्चों सहित 13 लोग बीमार, पुलिस कर रहीं जांच
भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के भरतपुर के वैर कस्बे के मैना बास में एक ही परिवार के 13 जने फूड पॉयजिंग का शिकार हो गए, जिनमें 8 बच्चे भी शामिल है। गाजर के हलवा खाने के बाद धीरे-धीरे घर के बच्चों की तबियत खराब होने लगी और बच्चों ने उल्टी करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद परिवार की महिलाएं भी ऐसा करने लग गई। जिसके बाद निजी चिकित्सक को घर पर बुलाकर उपचार करवाया। सीएचसी वैर से भी चिकित्सकों की टीम ने घर पर पहुंचकर पीड़ितों की स्थिति देखकर उपचार किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और इस मामले की जांच में जुट गइ है।
राज्य में महंगाई का फिर बढ़ता पारा, पेट्रोल और डीजल के साथ घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
पीड़ित रामकिशन सैनी ने बताया कि उनके घर पर सुबह रिश्तेदार आने थे। जिनके आवभगत करने के लिए उन्होंने बास्योडा मनाने की सामग्री के साथ साथ आने वाले रिश्तेदारों के लिए गाजर का हलवा बनाया। गाजर का हलवा बनाने के लिए बाजार से एक हलवाई की दुकान से मावा भी खरीद कर लाए थे। लेकिन किसी कारण वश रिश्तेदारों ने आने से मना कर दिया। जिस पर गाजर के हलवा को घर के बच्चों के लिए खाने के लिए कह दिया। जिस पर बच्चों और महिलाओं ने गाजर का हलवा खा लिया। कुछ देर बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी और नीजि चिकित्सक को बुला उनका उपचार करवाया गया।
प्रदेश में आज से शराब के ठेकों के लिए ऑनलाइन नीलामी शुरू, 6 चरणों में करवाई जाएगी नीलामी प्रकिया
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर सीएचसी वैर से भी चिकित्सकों की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। सीएचसी वैर से भी चिकित्सकों की टीम ने घर पर पहुंचकर पीड़ितों की स्थिति देखकर उपचार किया। पुलिस ने इस मामले को फूड पॉयजिंग का मानते हुए जांच करने में जुट गई है। फिलहाल इससे घटना में सभी सुरक्षित और उनका उपचार चल रहा है।