Rajasthan Breaking News: भरतपुर में बोलेरो और क्रेटा कार में भीषण टक्कर, हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत और 4 गंभीर घायल
भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर भरतपुर जिले से सामने आ रहीं है। भरतपुर जिले के पहाड़ी से नगर जाने वाले सड़क मार्ग पर देर रात बोलेरो और क्रेटा कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 5 लोगों को मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गोपालगढ़ पुलिस ने पहाड़ी सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के रैफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 9 लोग घायल हो गए थे। इनमें से 5 लोगों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर किया था। उसके बाद पांचों लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा पहाड़ी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव के पास होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक सरकारी जीप व प्राइवेट वाहन पहाडी सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया है। जहां पर शवों को मुर्दाघर में रखवाया है और घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांवलेर गांव के कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में सवार थे। दूसरी तरफ पहाड़ी की ओर से कार में सवार होकर खंडेवला के लोग जा रहे थे। बरखेड़ा के पास दोनों गाड़ियों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानकर था कि टक्कर के बाद कार के पार्ट-पार्ट अलग हो गए। पूरी गाड़ी खून से सन गई। इसी दौरान गोपालगढ थाने जा रहे एएसआई बाबूलाल मीणा ने घायलों को पहाड़ी सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर पहाड़ी पुलिस भी चिकित्सालय पहुंच गई। परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
