Yoga guru Baba Ramdev: रामदेव बाबा का विवादित बयान आया सामने, धर्म को लेकर कही यह बड़ी बात
बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान में बाबा राम देव के बयान से बड़ी हलचल शुरू हो गई है। इन दिनों सनातन संस्कृति को लेकर जहां बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का मुद्दा अभी तक शांत हुआ ही नहीं था, उससे पहले ही राजस्थान में योग गुरु बाबा रामदेव के एक बयान ने राजनीति गलियारों में हलचल तेज कर दी है। राजस्थान के पश्चिमी सरहद पर स्थित बाड़मेर जिले में एक धर्म सभा को संबोधित करते हुए स्वामी बाबा रामदेव ने मुस्लिम और इस्लाम को लेकर विवादित बयान दिया है।

बाबा रामदेव बोले- इस्लाम का मतलब सिर्फ 5 बार नमाज पढ़ना, इसके बाद चाहे हिन्दू लड़कियों को उठा लाओ, सब जायज है#BabaRamdev #Rajasthan #Islam #Namaz pic.twitter.com/fM3gJoY56f
— Amit Singh 🇮🇳 (@KR_AMIT007) February 3, 2023
बाडमेर में साधु संतों की तपोस्थली पनोणियो का तला तारातरा में धर्मसभा को संबोधित करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि इस्लाम धर्म का मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए सिर्फ नमाज पढ़ना जरूरी है और नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो। सब जायज है। चाहे हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ, चाहे जिहाद के नाम के आतंकवादी बनकर जो मन में आए वो करो। इसके अलावा ईसाई धर्म को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि दिन में चर्च में जाकर मोमबत्ती जलाओ, सारे पाप धुल जाएंगे। लेकिन हिंदू धर्म में ऐसा कुछ नहीं होता है। बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार है. लेकिन फिर भी लोग मूंछ कटवा रहे हैं। सिर पर टोपी पहन रहे है। बस पागलपन है। सारी जमात को इस्लाम में बदलना हैं। लोग इसी चक्कर में पड़े हुए है।

इसके बाद बाबा रामदेव ने सफाई देते हुए कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन लोग उसी चक्कर में पड़े है। कोई कहता है कि पूरी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करेंगे और कोई कहता है कि पूरी दुनिया को ईसाई में तब्दील कर देंगे। लेकिन तब्दील करने का कोई एजेंडा उनके पास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन हिंदू धर्म, सनातन धर्म ऐसा नहीं होता है।
