Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाड़मेर के चौहटन में 3 मंदिरो में चोरी, ताले—तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व छतर चुरा कर चोर फरार

 
Rajasthan Breaking News: बाड़मेर के चौहटन में 3 मंदिरो में चोरी, ताले—तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व छतर चुरा कर चोर फरार

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। बाडमेर में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने एक साथ एक नही दो नहीं तीन-तीन मंदिरों के ताले तोड़ तिजौरी, सोने-चांदी के आभूषण व छतर चुरा कर फरार हो गए। चोरों ने सर्द हवाओं का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ कर चोरों की तलाश शुरू की। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे के अलग-अलग मंदिरों की है।

जयपुर में निर्माणाधीन दीवार ढहने से मलबे में दबे 2 बच्चे, इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत

01

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात में चौहटन कस्बे के घोनिया गांव में वांकलमाता मंदिर, वांकल वीरातरा माता मंदिर के दादा भीयाड़ जी के मंदिर वहीं घोनिया गांव में शिव मंदिरों के किवाड़ तोड़कर, तिजोरियां व मूर्तियों पर चढ़ाए सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए। घोनिया गांव में वांकलमाता मंदिर के किवाड़ तोड़कर चोर अंदर घुसे मंदिर में रखी तिजोरी उठा कर ले गए। वहीं, मूर्तियो पर सजावट में लगा चांदी का छतर एवं सोने के आभूषण भी चुरा कर ले गए। वांकल वीरातरा माता मंदिर के दादा भीयड़जी के मंदिर में भी चोरों ने तिजौरी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन तोड़ नहीं पाए। मूर्तियों पर लगे छतर चोर चुराकर ले गए। वहीं, घोनिया गांव के पास शिव मंदिर में तिजोरी तोड़कर कैश रुपए चुरा कर ले गए।

जोधपुर में होगी जी—20 सदस्यों की बैठक,बीजेपी सांसद शेखावत ने की अधिकारियों के साथ की बैठक

01

सुबह जब भक्त मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे तो किवाड़ व ताले टूटे देखकर पुजारी व मंदिर के पदाधिकारियों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। चौहटन पुलिस के अनुसार सर्द हवाओं का चोरों ने फायदा उठाते हुए चोरी की है। मंदिरों में पहुंचकर लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं किस-किस मंदिर में क्या चोरी हुआ है उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद भी पता चल पाएगा।